A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल, लोग बोले- फायर है फिल्म

Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल, लोग बोले- फायर है फिल्म

Vikram Vedha Twitter Review: फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले, जिसके बाद से उम्मीद की जाने लगी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को लुभाने में कामयाब होगी।

Vikram vedha review- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/HRITHIKROSHAN फिल्म विक्रम वेधा रिव्यू

Highlights

  • 'विक्रम वेधा' आज 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है
  • सैफ और ऋतिक की जोड़ी को पसंद कर रहे दर्शक
  • फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Vikram Vedha Review: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले, जिसके बाद से उम्मीद की जाने लगी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को लुभाने में कामयाब होगी। वहीं फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आकर्षक..मनोरंजक..मनोरंजक... खूबसूरती से लिखी गई, शानदार ढंग से क्रियान्वित की गई।'

यह भी पढ़ें: Richa Chadha के हाथों पर रची अली फजल के नाम की मेहंदी, नजर बट्टू की बनवाई नेल आर्ट

एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'ऋतिक का स्वैग और सैफ का इंटेंसिटी से भरपूर है फिल्म। ट्विस्ट और टर्न आने पर कहानी आपको अंत तक बांधे रखती है। मैंने इस फिल्म के तमिल पार्ट को देखा था लेकिन इस बार ऋतिक और सैफ ने कमाल कर दिया है। जरूर देखनी चाहिए ये फिल्म।'

एक दूसरे यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, 'एक शब्द में फिल्म का रिव्यू करें तो ये फायर है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने शानदार काम किया है। फिल्म में पैसा वसूल अभिनय और एक्शन है इसके साथ ही ऋतिक के जबरदस्त एक्सप्रेशंस आपका दिल जीत लेंगे। सैफ अली खान ने भी शानदार काम किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है।'

Shaan Birthday: शान के इन Top 10 Songs के आगे फीके लगेंगे आजकल के गाने, सुनकर याद आ जाएंगे पुराने दिन

यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स के रिव्यू


'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के स्क्रीन काउंट की बात करें तो भारत में 4007 और ओवरसीज 104 देशों में 1644 स्क्रीन मिली हैं। साल 2022 में अब तक कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी', 'द कश्‍मीर फाइल्‍स', 'भूल भुलैया 2' और 'ब्रह्मास्‍त्र' के अलावा ज्यादातर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है। लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो चुका है। फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha)  का डायरेक्शन पुष्‍कर-गायत्री ने किया है। यह फिल्म साल 2017 में इसी नाम से आई तमिल फिल्‍म की हिंदी रीमेक है। तमिल फिल्म का निर्देशन भी पुष्‍कर-गायत्री ने ही किया था. तमिल फिल्‍म में आर. माधवन और विजय सेतुपति की जोड़ी नजर आई थी जो कि सुपरहिट साबित हुई थी।

Iran Protest: 'हिजाब विरोध' के सपोर्ट में उतरीं ये सिंगर, स्टेज पर काटे अपने बाल

Latest Bollywood News