Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आज़ाद (Saba Azad) के प्यार-मोहब्बत का किस्सा अब किसी से छुपा नहीं हैं। ये दोनों कपल इस समय इंडस्ट्री के हॉटेस्ट कपल में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ स्पॉट भी किया गया है। इस समय ऋतिक सबा के प्यार में पूरी तरह डूबे हुए हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट ये बातें बता देती हैं। आज ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी लव लेडी को बर्थडे विश किया है। साथ में उन्होंने अपनी सबा के लिए एक बहुत प्यारी कविता भी लिखी है। ऋतिक के इस पोस्ट पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने भी कमेंट किया है।
ऋतिक ने पोस्ट में दिल खोलकर लुटाया सबा पर प्यार
आज 1 नवंबर को सबा आजाद अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर ऋतिक रोशन ने उनके लिए एक प्यार-भरा पोस्ट किया है। अपने इंस्टाग्राम पर सबा की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – तुम्हारा ताल, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी अदा, तुम्हारा दिल, और हां तुम्हारा वो कमाल का दिमाग, अपनी धुन में मगन… यही हो तुम। नटखट, पगली और अजीबोगरीब हरकतों से भरी एक अच्छी इंसान होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे।
सुजैन खान को आया सबा पर प्यार
सुजैन खान ने ऋतिक रोशन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सबा ये साल आपके लिए बेहद खूबसूरत हो। आपको जन्मदिन की बधाई। आपको बता दें , ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन दोनों की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी। दोनों साल 2014 में अलग हो गए। लेकिन यह दोनों अभी भी अपने बच्चों की परवरिश एक साथ करते हैं।
Latest Bollywood News