A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हेमा मालिनी के पास लग्जरी गाड़ियां, बंगले, करोड़ों की संपत्ति, सनी देओल से भी ज्यादा है नेट वर्थ

हेमा मालिनी के पास लग्जरी गाड़ियां, बंगले, करोड़ों की संपत्ति, सनी देओल से भी ज्यादा है नेट वर्थ

भाजपा सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। डालें उनकी नेट वर्थ पर एक नजर।

Hema Malini - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM हेमा मालिनी।

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी हेमा मालिनी सदाबहार अभिनेत्री हैं। कई सालों से बड़े पर्दे से ओझल एक्ट्रेस पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हैं। साल 2003 में राज्यसभा सांसद बनने के बाद साल 2004 में हेमा मालिनी ने भाजपा ज्लाइन की। 70 और 80 के दशक में हेमा मालिनी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें 'ड्रीम गर्ल' का खिताब मिला। 16 अक्टूबर को अभिनेत्री का जन्मदिन है। हेमा मालिनी आज 76 साल की हो गई हैं। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली हेमा मालनी एक लग्जरी लाइफ जाती हैं। आइए इस खास मौके पर उनकी नेट वर्थ पर नजर डालते हैं।

करोड़ों की मालकिन हैं हेमा

लोकसभा चुनाव 2024 में मथुरा से परचा दाखिल करते हुए हेमा मालिनी ने सरकारी हलफनामे में बताया कि उनकी कुल संपत्ति 142 करोड़ रुपये है। उनकी कुल संपत्ति में उनके पास 1,23,61,26,601 रुपये का असेट है और उनकी देनदारी 1,42,21,695 रुपये है। उनके पति अभिनेता धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 26,52,32,266 रुपये है, लेकिन देनदारी 6,49,67,402 रुपये है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 20,02,64,864 रुपये है। पेशे से अभिनेत्री की आया का जरिया भी एक्टिंग ही है। इसके अलावा उनके आय के स्रोत किराया और ब्याज हैं। अभिनय, पेंशन और ब्याज को उनके पति धर्मेंद्र की आय के स्रोत हैं। 

खाते में हैं इतने पैसे

हलफनामे के अनुसार उन्होंने साल 2012 में उदयपुर के सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय से मानद पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके पास 13,52,865 रुपये नकद हैं, जबकि उनके पति धर्मेंद्र देओल के पास 43,19,016 रुपये नकद हैं। इसके अलावा, उनके नाम पर बैंक खाते में 99,93,177 रुपये और उनके पति के बैंक खाते में 3,52,99,371 रुपये हैं। कंपनियों, बॉन्ड, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड और अन्य में उनका निवेश 2,57,92,886 रुपये है, जबकि उनके पति धर्मेंद्र के पास 4,55,14,871 रुपये का निवेश है। व्यक्तिगत ऋण या व्यक्ति, फर्म आदि को दिए गए अग्रिमों के मद में हेमा मालिनी के नाम पर 4,28,54,044 रुपये और उनके पति के नाम पर 7,19,13,764 रुपये का आंकड़ा है।

कई लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिन

हेमा मालिनी के पास 61,53,816 रुपये की गाड़ियां हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज, अल-काजर, मारुति ईको आदि शामिल हैं और उनके पति के पास रेंज रोवर, महिंद्रा बोलेरो के अलावा मोटर बाइक भी है। उनके पास 3,39,39,307 रुपये का सोना, चांदी, हीरा और कीमती पत्थर हैं, जबकि धर्मेंद्र के पास 1,07,48,200 रुपये का सोना है। इसके अलावा हेमा के पास 8,96,256 रुपये और धर्मेंद्र के पास 29,53,518 रुपये की अन्य संपत्तियां हैं। धर्मेंद्र के पास पुणे और जयपुर जिलों में 9,36,70,813 रुपये की अचल संपत्तियां हैं। हेमा मालिनी के पास मुंबई में एनएस रोड पर जमीन, अंधेरी वेस्ट में दो फ्लैट, मुंबई में गोरेगांव में फ्लैट, चेन्नई में कस्तूरी रंगा रोड पर फ्लैट और वृंदावन में एक घर है। बता दें, सनी देओल के सरकारी हलफनामें के अनुसार साल 2019 में उनके पास कुल नेट वर्थ 89 करोड़ के करीब थी। 

Latest Bollywood News