A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह ने खूब जमाया अनंत अंबानी के जश्न में रंग, उछल-कूदकर किया ऐसा डांस, देखते रह गए देखने वाले

हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह ने खूब जमाया अनंत अंबानी के जश्न में रंग, उछल-कूदकर किया ऐसा डांस, देखते रह गए देखने वाले

अनंत अंबानी की शादी में एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स रंग जमाते नजर आए। हाल में ही हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ मिलकर ऐसा धांसू डांस कर रहे हैं कि देखने वाले एक टक देखते ही रह जाएंगे।

Hardik pandya ranveer singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम अभी तक खत्म नहीं हुई है। पोस्ट वेडिंग इवेंट्स जारी हैं। शादी के फंक्शन में अभी भी बॉलीवुड सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नए कपल को हर कोई बधाई दे रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ राधिका और अनंत अंबानी की शादी की धूम है। इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह एक साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों ही सुपर एनरजेटिक फॉर्म में दिख रहे हैं। दोनों की जोड़ी समा बांधती है और देखने वाले इन्हें एक टक देखते ही रह जाते हैं। इनके मजेदार डांस की तारीफें भी हो रही हैं और कई लोग इसे देख फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

वायरल हो रहे वीडियो

हाल में सामने आया हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह का ये वीडियो अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी का है। हल्दी सेरेमनी के लिए राहुल वैद्य को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। 'चौगाड़ा तारा' गाने की पेशकश राहुल वैद्य ने की, जिसे सुनते ही रणवीर सिंह और हार्दिक पांड्या ने इशारों-इशारों में इस पर थिरकने का फैसला कर लिया। हार्दिक ने झट से अपना जूता उतारा और डांस करने के लिए आगे आ गए। इसी दौरान रणवीर सिंह भी आगे आए और दोनों ने मिलकर खूब डांस किया। हल्दी से लिपटे दोनों सेलिब्रिटी इस गाने पर गुजराती गरबा किए। इतना ही नहीं दोनों उछल-कूदकर भी खूब झूमते दिखे। सिंगर राहुल वैद्य और गुरदीप मेहंदी भी दोनों के साझ नाचने को मजबूर हो गए। दोनों का ये जोशिला डांस देखने वाले देखते ही रह गए और अब इनका ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। 

यहां देखें वीडियो

लोगों के रिएक्शन

इसके अलावा भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 'आजा सोनिए' गाना सुनने के बाद हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह मंच पर चढ़ जाते हैं और ड्रम बजाने लगते हैं। इस दौरान दोनों वहां रखे हुए फूलों को भी लोगों के ऊपर उठा-उठा कर फेंकते हैं। इसके देखने के बाद लोगों के अजब-गजब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'इतना उत्साहित तो अंबानी फैमिली नहीं है।' एक और शख्स ने लिखा, 'हार्दिक ऑन फायर'। एक अन्य ने लिखा, 'ये कैसा बंदरों जैसा डांस है।' कई लोगों ने तो ये तक कहा कि ये दोनों नशे में हैं।

यहां देखें वीडियो

Latest Bollywood News