बॉलीवुड में अपनी आवाज और सुरों का जादू बिखेरने वालीं पलक मुच्छल (Palak Muchhal) आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पलक ने अब तक न सिर्फ हिंदी बल्कि अलग-अलग भाषाओं में कई गाने गाए हैं जो लोगों की जुबां पर रहते हैं। बर्थडे के खास मौके पर फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए पलक मुच्छल (Palak Muchhal) को बर्थडे विश कर रहे हैं। पलक ने महज चार साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर चुकीं पलक मुच्छल (Palak Muchhal) भारत की 17 भाषाओं को जानती हैं और इनमें गाने भी गा सकती हैं।
पलक मुच्छल के नाम है रिकॉर्ड
पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने कम समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाने में लोगों को बहुत वक्त लग जाता है। 30 मार्च 1992 को इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल (Palak Muchhal) के परिवार में संगीत का माहौल है पलक के भाई पलाश मुच्छल भी संगीत की दुनिया से जुड़े हुए हैं। पलक सिर्फ अपनी सिंगिग ही नहीं बल्कि अपने नेक कामों की वजह से भी दुनियाभर में मशहूर हैं और 'गिनीज बुक' और 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम दर्ज करवा चुकी हैं। पलक अपनी कमाई के एक हिस्से को हार्ट पेशेंट बच्चों के इलाज में लगाती हैं। पलक अब तक 2000 से ज्यादा बच्चों की सर्जरी करवा चुकी हैं। इतना ही नहीं वह कम उम्र से हार्ट पेशेंट बच्चों के लिए कॉन्सर्ट करती हैं। इस नेक काम की वजह से पलक के नाम रिकॉर्ड दर्ज है। पलक के बर्थडे के खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं उनके कुछ हिट गाने।
फिल्म- एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी
गाना- कौन तुझे
फिल्म- रुस्तम
गाना- देखा हजारों दफा
फिल्म- आशिकी 2
गाना- चाहूं मैं या न
फिल्म- सनम रे
गाना- हुआ है आज पहली बार
फिल्म- गब्बर इज बैक
गाना- तेरी मेरी कहानी
Latest Bollywood News