A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन की फिल्म का विलेन, 'महाभारत' में निभाया ऐसा रोल, असल जिंदगी में झेलनी पड़ी नफरत

अमिताभ बच्चन की फिल्म का विलेन, 'महाभारत' में निभाया ऐसा रोल, असल जिंदगी में झेलनी पड़ी नफरत

बॉलीवुड में ऐसे कम ही कलाकार होते हैं, जिन्हें उनके असली नाम की जगह उनके किरदारों के नाम से जाना जाता हो। गोगा कपूर भी ऐसा ही एक नाम हैं, जिन्होंने फिल्मों में ऐसे खूंखार विलेन का किरदार निभाया कि हर तरफ विलेन के रूप में ही फेमस हो गए। खासतौर पर महाभारत में निभाए एक किरदार के लिए वह आज भी मशहूर हैं।

Amitabh Bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बॉलीवुड के खूंखार विलेन में होती थी गोगा कपूर की गिनती

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ ने सभी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई। इस पौराणिक धारावाहिक में जिस भी एक्टर ने काम किया उन्हें इस शो से शानदार और बेहद खास पहचान मिली। ‘महाभारत’ के हर किरदार को बेहद पसंद किया गया था। इस शो में कंस कि भूमिका में गोगा कपूर नजर आए थे, जिनका असली नाम रविंद्र कपूर है। महाभारत में कंस का किरदार निभाना गोगा कपूर को बेहद भारी पड़ा। गोगा कपूर को इंडस्ट्री के खूंखार विलेन में गिना जाता है, जिन्होंने कई फिल्मों में खलनायक किरदार निभाए।

120 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

गोगा ने इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्मों में काम किया। और लगभग फिल्मों में वे विलेन के रोल में नजर आते थे। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ज्यादातर फिल्मों में विलेन या गैंगस्टर के रोल में ही नजर आते थे, लेकिन महाभारत में निभाए कंस के रोल ने उनकी पूरी इमेज ही बदल दी।

1971 में डेब्यू

गोगा ने अपने करियर में बहुत से शानदार किरदार निभाए, लेकिन असल पहचान उन्हें विलेन के रूप में मिली। फिल्म ज्वाला जो साल 1971 में आई, इस फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों तूफान, खून पसीना, घाटा, मिस्टर नटवरलाल, बेताब, अग्निपथ, हातिमताई, शोले और तूफान, शक्तिमान, रिफ्यूजी, दोस्ताना, शान, याराना, जंजीर, यादों की बारात, हेरा फेरी, कयामत से कयामत तक, लावारिस, सत्ते पे सत्ता, चंद्रमुखी, कुली, हिंदुस्तान की कसम, रन और शक्ति जैसी कई शानहार फिल्मों में रोल निभाए।

‘महाभारत’ के एक रोल ने इमेज बदल दी

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में जब गोगा ने कंस का रोल निभाया तो उन्हें इस धारावाहिक ने खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। लेकिन इस रोल को करने के बाद उनकी पूरी इमेज ही बदल गई। इस रोल के बाद लोग उन्हें असल जिंदगी में नापसंद करने लगे थे। लोग उन्हें कंस समझने लगे और देखते ही पापी, अत्याचारी, जालिम, कहने लगे थे। गोगा ने एक इंटरव्यू में बताया, लोग उन्हें रोककर पूछते हैं कि आपने अपनी बहन (देवकी) के साथ ऐसा अत्याचार क्यों किया?

डाकू शैतान सिंह जैसे रोल भी निभाए

अपने करियर में यूं तो गोगा ने कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया, उन्होंने डॉन से लेकर दिनकर राव और  डाकू शैतान सिंह जैसे कई रोल निभाए। और दर्शकों ने उन्हें खुब पसंद किया, उन्होंने अपने करियर में कई धारावाहिकों में भी बहुत काम किया। महाभारत में कंस का किरदार, जय वीर हनुमान में रावण का किरदार निभाया, लेकिन उन्हें कंस के किरदार में दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं।

Latest Bollywood News