संजय लीला भंसाली की मैग्नम ऑप्स 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'गंगूबाई' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ट्रेलर में जबरदस्त अंदाज़ में नजर आ रही हैं। दमदार डायलॉग प्रोजेक्शन के साथ आलिया भट्ट के एक्सप्रेशन बेहद शानदार हैं। 25 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अजय देवगन 'लाला' नाम के किरदार में नजर आने वाले हैं।
फिल्म की कहानी कमाठीपुरा में एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है और यह लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स' के एक अध्याय पर आधारित है। यह पहली बार होगा जब संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट को निर्देशित कर रहे हैं।
पहले यह फिल्म 6 जनवरी को रिलीज की जानी थी। मगर इसी दौरान निर्माता एसएस राजामौली की मच अवेटेड पीरियड ड्रामा 'आरआरआर' रिलीज होने वाली थी। जिस वजह से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 18 फरवरी को रिलीज करने का फैसला लिया गया। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एहतियातन इस फिल्म की रिलीज पर सस्पेंस बना हुआ था। मगर निर्माताओं ने इसे 25 फरवरी को रिलीज करने की पुष्टि कर दी है।
Latest Bollywood News