संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ कमाठीपुरा के आज स्थानीय लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जिस तरह से कमाठीपुरा को फ़िल्म में दिखाया गया है वह गलत है।
Image Source : Atul Singh'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ प्रदर्शन
लोगों का आरोप है कि कमाठीपुरा में 42 गलियां हैं जिनमे करीब 30 हज़ार लोग रहते हैं। जबकि, सिर्फ तीन गलियों में ही सेक्स वर्कर रहते हैं। लोगों का कहना है कि कमाठीपुरा से उनका 250 साल पुराना रिश्ता है। यहां कई इंजीनियर, पायलट, डॉक्टर रहते हैं, लेकिन फिल्म की वजह से उनकी बदनामी हो रही है।
Image Source : Atul Singh'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कमाठीपुरा के नाम से बच्चों को नौकरियां नहीं मिलती। इंटरव्यू में भी उनके बच्चों को भी बुरा-भला सुनना पड़ता है। विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फ़िल्म पर रोक लगाई जाए।
Latest Bollywood News