A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब सैंया आए शाम को...'गंगूबाई काठियावाड़ी' के नए गाने में आलिया का दिखा अलग अवतार

जब सैंया आए शाम को...'गंगूबाई काठियावाड़ी' के नए गाने में आलिया का दिखा अलग अवतार

गाने का नाम ‘जब सैंया’ है। फिल्म के इस गाने में आलिया अपने किरदार से बिल्कुल विपरीत रोमांस करती नजर आ रही हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी- India TV Hindi Image Source : INST/ALIAABHATT गंगूबाई काठियावाड़ी

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चाएं बनी हुईं हैं। फिल्म में आलिया ने अभिनेता अजय देवगन के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला अब फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है।

गाने का नाम ‘जब सैंया’ है। फिल्म के इस गाने में आलिया अपने किरदार से बिल्कुल विपरीत रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग के साथ अभिनेता शांतनु माहेश्वरी का परिचय कराया गया है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। ए. एम तुराज द्वारा लिखे इस सॉन्ग संजय लीला भंसली ने कंपोज किया है। 2 मिनट 47 सेकेंड के इस सॉन्ग में आलिया और शांतनु में बेहद जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। गाने में कई खूबसूरत रोमांटिक दृश्य भी फिल्माए गए हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी, शांतनु माहेश्वरी का फिल्म डेब्यू होगा। गाने को शेयर करते हुए भी आलिया भट्ट ने शांतनु से फैन्स का परिचय करवाया। फिल्म में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी के अलावा, विजय राज़ और जिम सार्भ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन भी एक दमदार रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म देशभर में 25 फरवरी को रिलीज की जाएगी।

Latest Bollywood News