A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रिलीज से पहले विवादों में घिरी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', परिवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

रिलीज से पहले विवादों में घिरी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', परिवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

गंगूबाई परिवार के वकील नरेंद्र ने कहा, ‘गंगूबाई को जिस तरह दिखाया गया है वह गलत और आधारहीन है। यह अश्लील है।

गंगूबाई काठियावाड़ी- India TV Hindi Image Source : INST/ALIAABHATT गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज से पहले विवादों में आ गई है। अब गंगूबाई का परिवार फिल्म का विरोध कर रहा है। उनके परिवार का कहना है कि गंगूबाई ने सोसायटी के लिए काम किया लेकिन उन्हें सेक्स वर्कर की तरह दिखाया गया है। परिवार ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। उनके वकील का कहना है कि ट्रेलर देख परिवार हैरान है। एक ऐसी महिला जिसने समाज के लिए इतना काम किया उसे सेक्स वर्कर की तरह दिखाया गया है।

गंगूबाई परिवार के वकील नरेंद्र ने कहा, ‘गंगूबाई को जिस तरह दिखाया गया है वह गलत और आधारहीन है। यह अश्लील है। आपने एक सामाजिक कार्यकर्ता को वेश्या की तरह प्रस्तुत किया है। किस परवार को यह अच्छा लगेगा? आपने उन्हें एक वैम्प और लेडी डॉन बना दिया।‘ 

उनके वकील ने आगे बताया कि इस मामले में हमारी लड़ाई साल 2020 से शुरू हुई, जब उनके बेटे को पता चला कि कोई बुक आई है और फिल्म बन रही है। जब फिल्म के प्रोमो के साथ उनकी मां की तस्वीर देखी तो उन्हें इस बारे में पता चला। अब आलम यह है कि परिवार खुद को छिपाता फिर रहा है। कभी अंधेरी तो कभी बोरीवली जैसी जगहों में बार-बार अपना घर बदलने को मजबूर है। रिश्तेदार उन्हें गंदे नामों से पुकार रहे हैं और जानने वाले पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में तुम्हारी मां एक सेक्स वर्कर थी। ऐसे में इस हालात के चलते परिवार वालों की मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। कोई भी शांति से नहीं रह पा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने संजय लीला भंसाली और हुसैन जैदी (माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के लेखक) को नोटिस भेजा है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।‘

इस मामले में गंगूबाई के गोद लिए बेटे बाबूरावजी शाह ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी मां को सेक्स वर्कर बना कर रख दिया है। मेरी मां के बारे में अब लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं, जो मुझे अच्छी नहीं लग रही है।

Latest Bollywood News