PM Modi Praises Puneeth Rajkumar Starrer last Film Gandhada Gudi Trailer: दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंधाडा गुड़ी' (Gandhada Gudi) पूरा होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर आज यानी 9 अक्टूबर 2022 को रिलीज कर दिया है। यह डॉक्यूफिल्म अभिनेता की पहली पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। अमोघवर्ष द्वारा अभिनीत डॉक्यू-ड्रामा में दिवंगत फिल्मस्टार के बड़े पर्दे पर यह आखिरी मौजूदगी है। बता दें कि अप्पू के नाम से मशहूर पुनीत राजकुमार का पिछले साल 29 अक्टूबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 46 वर्ष के थे।
दिवगंत अभिनेता की पत्नी ने प्रधानमंत्री को किया टैग
इस बीच हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत कन्नड़ सिनेमा आइकन पुनीत राजकुमार की प्रशंसा की है और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल, 'गंधाडा गुड़ी' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दिवगंत अभिनेता राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ‘गंधाडा गुड़ी’ के ट्रेलर लॉन्च को शेयर किया और अपने ट्वीट में एक्टर की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया। अश्विनी पुनीत राजकुमार ने पीएम मोदी को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा - 'नमस्ते @narendramodi,आज हमारे लिए भावुक दिन है। हम ‘गंधाडा गुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अप्पू के दिल के बेहद करीब था। अप्पू ने हमेशा आपके साथ हुई मुलाकातों को संजोया और वे इसे व्यक्तिगत रूप से आपके साथ साझा करना पसंद करते थे।'
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा - 'अप्पू लाखों लोगों के दिलों में रहते हैं'
इसके बाद पीएम मोदी ने अभिनेता की पत्नी के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और पुनीत राजकुमार को याद करते हुए इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'अप्पू दुनियाभर में लाखों लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. वो ऊर्जावान और अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे. गंधाडा गुड़ी’ प्रकृति, कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक श्रद्धांजलि. इस प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
संयोग से, 'गंधदा गुड़ी' पुनीत के दिवंगत पिता डॉ. राज कुमार अभिनीत एक प्रतिष्ठित कन्नड़ फिल्म का नाम है।
ये भी पढ़ें -
Latest Bollywood News