A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'तुने मेरे जाना' फेम गजेन्द्र वर्मा ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की असलियत, सिंगर के खुलासे ने मचाई हलचल

'तुने मेरे जाना' फेम गजेन्द्र वर्मा ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की असलियत, सिंगर के खुलासे ने मचाई हलचल

गजेन्द्र वर्मा जो अपने गानों के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वह अपने नए गाने 'गुड वाइब्स ओनली' को लेकर लोगों के बीच लाइमलाइट में हैं। इसी बीच उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के बार में कुछ खुलासे किए है, जिसकी वजह से हलचल मची हुई है।

Gajendra Verma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM गजेन्द्र वर्मा

सोशल मीडिया पर अपने गानों से पॉपुलर हुए सिंगर गजेन्द्र वर्मा का 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' तो हर किसी ने सुना है जो काफी वायरल हुआ था। सिंगर का ये गाना आज भी यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। 2018 में रिलीज हुआ ये गाना काफी ट्रेंड में था। 'तेरा घाटा' गाना वायरल होने के बाद उनके कई अलग-अलग वीडियो भी सामने आए, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में गाने का मौका मिला और इन दिनों वह अपने नए म्यूजिक ट्रैक की वजह से खूब चर्चा में बने हुए हैं।

सिंगर ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई

गजेन्द्र वर्मा वही सिंगर हैं, जिन्होनें Emptiness, 'मन मेरा', 'तेरा घाटा' और 'फिर सुना' जैसे कई सुपरहिट गाने गए हैं। इन दिनों सिंगर अपने नए एल्बम 'गुड वाइब्स ओनली' के लिए जबरदस्त सुर्खियों में हैं। ऐसे में सिंगर ने IndiaTV Showbiz को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड, ब्रेकअप, गाने, अनुव जैन, इम्प्टीनेस, एपी ढिल्लन, सोनू निगम और शान से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया कि अब वह बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने क्यों नहीं गा रहे हैं।

बॉलीवुड में ऐसे हुई सिंगर गजेन्द्र की एंट्री

सोशल मीडिया से मशहूर हुए गजेन्द्र वर्मा को बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए 'मन मेरा' को रोमांटिक अंदाज में गाने का मौका मिला था। उन्होंने बताया कि उसके बाद उन्होंने खुद के यूट्यूब पर गाने पोस्ट करने लगे। वहीं जब सिंगर से पूछा गया कि क्या ये सच है कि बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते हैं तो गजेन्द्र वर्मा ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए कहा, 'हां ये सच है कई बार पैसे नहीं मिलते हैं और इसलिए ऑफर मिलने के बाद भी मैंने खुद पर ध्यान दिया और बहुत कम ऐसा होता की पैसे दिए जाते हैं, हम ज्यादातर इवेंट में गाना गाकर कमाई करते हैं तो अब खुद का काम... अपना गाना प्रमोट करते हैं।'

गजेन्द्र वर्मा ऐसे बने स्टार सिंगर

गजेन्द्र वर्मा सिंगर के साथ ही म्यूजिक कम्पोजर, लिरिसिस्ट और साउंड रिकॉर्डिस्ट भी हैं। वो अपने एलबम 'इम्प्टीनेस' के गाने 'तूने मेरे जाना' से चर्चा में आए जो 2008 में आया था। इसके बाद उनके 'तौर मितरां दी', 'बजाते रहो', 'यारियां' 'साजना रे' और 'मरकरी' जैसे एलबम आए।

Latest Bollywood News