A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'गदर' एक्टर का हुआ निधन, बीमारी से जूझ रहे थे टोनी मीरचंदानी, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

'गदर' एक्टर का हुआ निधन, बीमारी से जूझ रहे थे टोनी मीरचंदानी, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

'कोई मिल गया' और 'गदर' जैसी मशहूर फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता टोनी मीरचंदानी का निधन हो गया। वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ हेलेना ल्यूक के बाद इस दूसरी मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है।

Tony Mirchandani death- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM टोनी मीरचंदानी

बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी 'कोई मिल गया' और 'गदर' जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। टोनी ने अपने यादगार अभिनय से भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई थी। अपने फिल्मी करियर में उन्हें कई सपोर्टिंग रोल्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। टोनी मीरचंदानी अपने यादगार अभिनय के लिए हमेशा लोगों के बीच चर्चा में रहे हैं। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

टोनी मीरचंदानी का बीमारी के चलते हुआ निधन

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता टोनी मीरचंदानी लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया। एक्टर के निधन की खबर से उनके प्रशंसक और इंडस्ट्री में उनके करीबी लोग बहुत दुखी हैं। वे उन्हें न केवल फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए बल्कि उनके जीवंत व्यक्तित्व और सकारात्मक प्रभाव के लिए भी याद करते हैं। टोनी मीरचंदानी के लिए एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रार्थना सभा सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर 45, पीजी रोड, सिंधी कॉलोनी बेगमपुर, सिकंदराबाद हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित की जाएगी।

Image Source : Instagramटोनी मीरचंदानी का निधन

इन फिल्मों से बनाया था दबदबा 

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। 'कोई मिल गया' में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। 'गदर' से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Latest Bollywood News