A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अतरंगी रे से लेकर रणवीर सिंह की 83 तक, इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज मचाएंगी धमाल

अतरंगी रे से लेकर रणवीर सिंह की 83 तक, इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज मचाएंगी धमाल

इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट और कौन सी फिल्म किस दिन होगी रिलीज।

From Atrangi Re to 83 this week these films and series will release - India TV Hindi Image Source : INSTA/ RANVEERSINGH/ SARAALIKHAN95 From Atrangi Re to 83 this week these films and series will release     

Highlights

  • 83 फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
  • ये फिल्में और वेबसीरीज इस हफ्ते मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

साल के अंतिम महीने की शुरुआत हो चुकी है,ऐसे में इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली है। आज हम आपको उन्हीं वेब सीरीज और दमदार फिल्मों के बारे में बताएंगे जो दर्शकों का इस हफ्ते मनोरंजन करने के लिए  तैयार हैं। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट और कौन सी फिल्म किस दिन होगी रिलीज।

83

रणवीर सिंह स्टारर  फिल्म '83' 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे तो वहीं  दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाएंगी। यह 83 फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।  

एमिली इन पेरिस 2

'एमिली इन पेरिस' का सीजन 1 काफी हिट हुआ था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन 22 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। 'एमिली इन पेरिस' सीजन 2 में लिली कॉलिंस, एमिली का किरदार निभाते नजर आएंगी। 

अतरंगी रे

सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान, रिंकू की किरदार में दिखेंगी। वहीं इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लसहॉटस्टार  24 दिसम्बर 2021 को स्ट्रीम किया जाएगा।

ब्लड मनी

 इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर और शिरीष मुख्य भूमिका में है। 'ब्लड मनी' फिल्म का निर्देशन सर्जुन ने किया है। यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।

मिन्नल मुरली

मलयालम फिल्म 'मिन्नल मुरली' नेटफ्लिक्स पर  24 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें टॉविनो थॉमस और गुरु सोमसुंदरम मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को बेसिल जोसेफ निर्देशन किया है। मिन्नल मुरली मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

एक्टर के बाद ‘बैचलर डैड’ के साथ लेखक बने अभिनेता तुषार कपूर

संजय दत्त: मैं चाहता हूं राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई 3' बनाएं

 

 

 

 

 

Latest Bollywood News