Har Har Mahadev Controversy: छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनी फिल्म 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) को लेकर विरोध शुरू हो चुका है। इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के खिलाफ पुणे और ठाणे में प्रदर्शन हुआ जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। महाराष्ट्र के ठाणे के एक मूवी थियेटर में 'हर हर महादेव' फिल्म दिखाई जा रही थी, तभी एनसीपी नेताओं और उनके समर्थकों ने वहां पहुंचकर फिल्म को रुकवा दिया, आरोप है कि एनसीपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के दर्शकों के साथ मारपीट भी की।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने बेटी के नाम का सालों पहले ही कर दिया था खुलासा, Video हो रहा वायरल
इन वजहों से फिल्म का हो रहा विरोध
- शिवाजी महाराज और बाजीप्रभु के बीच लड़ाई। जिसे इतिहास से साबित करने की जरूरत है।
- बाजीप्रभु को अफजल खान के बारे में शिवाजी को सुझाव देते देखा गया है, जिससे पता चलता है कि शिवाजी को अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
- शिवाजी महाराज का चरित्र चित्रण भी सही नहीं है।
- बार-बार 'मराठा' और 'मराठी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जो मराठा संस्कृति संघर्ष पर भी सवाल उठाता है।
- फिल्म में जिस तरह से लोगों की हत्या की गई है, वह भी आपत्तिजनक है।
- शिवाजी महाराज ने अफजल खान को गोद में लिया और फिर उसकी हत्या कर दी, जो इतिहास पर भी सवाल खड़ा करता है।
बता दें कि 'हर हर महादेव' में बाजीप्रभु के नेतृत्व की लड़ाई को दिखाया गया है, जहां केवल 300 सैनिकों ने 12,000 दुश्मन सेना से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की था। जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अभिजीत देशपांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुबोध भावे, शरद केलकर, अमृता खानविलकर और सायली संजीव मुख्य भूमिका में हैं।
Samantha को इस दोस्त से मिली सीख, बीमारी के साथ शुरू किया फिल्म Yashoda का प्रमोशन
इस एक्टर की बहन के लिए धड़का Kartik Aaryan का दिल! चुपके-चुपके फरमा रहे हैं इश्क
Latest Bollywood News