Father's Day 2022: आज फादर्स डे है और इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच ने ट्विटर पर अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है। इतना ही नहीं युवराज और हेजल ने अपने लाडले के नाम का भी खुलासा किया है। सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने अपने बेटे का नाम ओरियन रखा है ।
इस कपल ने ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस दुनिया में स्वागत है ओरियन कीच सिंह। पापा-मम्मी अपने पुत्तर को बहुत प्यार करते हैं। तुम्हारी हर मुस्कान से आंखे झिलमिलाती हैं, जैसे कि सितारों के बीच तेरा नाम लिखा है।
इस पोस्ट के सामने आते ही सभी युवी को बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन सहित तमाम दिग्गज सेलेब्स और फैंस ने युवराज और हेजल को बधाई दी।
बता दें, युवराज ने 25 जनवरी 2022 को ट्वीट कर अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि, वह एक बेटे के पिता बन गए हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने सभी से अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की भी गुजारिश की थी। युवराज ने ट्वीट में लिखा था, "हमारे सभी फैंस, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि, आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।"
युवराज सिंह और हेजल कई बार अपनी लव स्टोरी को लेकर बात कर चुके हैं। युवराज ने पहली मुलाकात में हेजल को हाय बोला था और कॉफी की पेशकश की थी। इस बात का खुलासा उन्होंने एक मशहूर टीवी कॉमेडी शो में किया।
ये भी पढ़िए
Latest Bollywood News