'आशिकी 2' के लिए आदित्य रॉय कपूर नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, अब जाकर हुआ खुलासा
इमरान हाशमी ने हाल ही में बताया कि वह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी 2' में काम करने वाले थे। इमरान हाशमी ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने डायरेक्टर मोहित सूरी की इस मूवी को रिजेक्ट कर दिया था। इमरान हाशमी ने 'टाइगर 3' में विलेन का रोल प्ले कर खूब लाइमलाइट बटोरी है।
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'आशिकी 2', 26 अप्रैल 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म 'आशिकी 2' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया। इस फिल्म से श्रद्धा और आदित्य के करियर में नया मोड़ आया और दोनों की किस्मत चमक गई। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर जो अपनी डेब्यू फिल्म से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन 'आशिकी 2' से धूम मचा दी। 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 109 करोड़ का कलेक्शन किया था। पहली फिल्म की तरह इसके गाने भी जबरदस्त हिट रहे। इस बीच अब 'टाइगर 3' एक्टर इमरान हाशमी ने 'आशिकी 2' को लेकर खुलासा किया है।
'आशिकी 2' के लिए पहली पसंद था ये एक्टर
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'आशिकी 2' का संगीत जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने तैयार किया था। ज्यादातर गाने अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाए थे। 'आशिकी 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसका निर्माण विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से किया था। हालांकि फिल्म से जुड़ी कई छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'आशिकी 2' में लीड रोल के लिए पहली पसंद इमरान हाशमी थे न कि आदित्य रॉय कपूर।
इमरान हाशमी इस वजह से रिजेक्ट की आशिकी 2
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान, इमरान हाशमी ने शेयर किया, 'मोहित ने आशिकी 2 के लिए सबसे पहले मुझसे संपर्क किया और मैंने इस मूवी की कहानी सुनी और मुझे लगा कि ये किसी नए एक्टर के लिए सही रहेगा। कुछ ऐसे कलाकार जिनकी पहचान लोगों के बीच कम है और फिल्म के हिसाब से एक नई जोड़ी इसके लिए एक दम फिट रहेगी। मुझे उन फिल्मों का कभी पछतावा नहीं है जो मैंने नहीं कीं। शुरुआत में वे मेरे लिए कभी बने ही नहीं थे।'
इमरान हाशमी इस वेब सीरीज में आएगे नजर
इमरान हाशमी अपनी आने वाली वेब सीरीज 'शॉ टाइम' को लेकर चर्चा में हैं। इमरान हाशमी को आखिरी बार सलमान खान की 'टाइगर 3' में देखा गया था जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले ही वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ ने टाइगर और जोया के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराया है, जबकि इमरान हाशमी ने विलेन आतिश रहमान के रूप में धूम मचाई है। इमरान हाशमी फिल्म 'ओजी' के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं। साहू निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:
सलमान खान के बाद 'एनिमल' के इस एक्टर संग काम करना चाहती हैं शहनाज गिल, बताई खास वजह
Dino Morea ने इस एक्ट्रेस को बताया अपना फेवरेट, कहा- 'वह मेरी ज्यादातर फिल्मों में थीं...'