'गुडाचारी' का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट तैयार किया जा रहा है। हैदराबाद में एक्शन से भरपूर फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग जारी है। इमरान हाशमी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसी के एक एक्शन सीन को शूट करते हुए एक्टर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए। उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई है। चोट के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उनकी कटी गर्दन और उससे बहता खून देखने को मिल रहा है। इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि एक्टर काफी तकलीफ में हैं। फिलहाल उन्हें उपचार मिल गया है। मरहम-पट्टी के बाद भी उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी गर्दन पर बैंडेज लगा देख सकते हैं।
कैसे लगी चोट
इमरान हाशमी एक जंपिंग सीन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'इमरान फिल्म में एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। जंपिंग सीन के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई।' इमरान फिलहाल हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में साउथ के एक्टर अदिवी सेष भी हैं, जिन्होंने फिल्म 'मेजर' के लिए खूब वाहवाही लूटी थी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है, लेकिन इसी बीच हुई ये दुर्घटना फैंस को परेशान कर सकती है।
इमरान इस रोल को लेकर हैं उत्साहित
बता दें, जब मेकर्स ने इमरान की फिल्म में एंट्री का ऐलान किया था, लोग उनके रोल को लेकर अटकलें लगाने लगे थे। लोग गेस करने लगे थे कि उनका किरदार कैसा होगा। रोमांटिक रोल निभाने वाले एक्टर को अब विलेन के अवतार में भी देखा जा चुका है, ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म में उनका किरदार कैसा होता है। इमरान की एंट्री के बाद अदिवी सेष ने उनके लिए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था। उन्होंने अपने इस पोस्ट में गर्मजोशी से इमरान का स्वागत किया था। इमरान ने भी अदिवी के इस पोस्ट का जवाब दिया और लिखा था,'आदिवी फिल्म में शामिल होकर बहुत खुशी हुई। इंतजार नहीं कर सकता और कृपया मुझे कॉल करने की कोई औपचारिकता न करें... सर, इमरान ही करेंगे!! जल्द ही मिलते हैं।'
इस फिल्म में आए थे नजर
दिलचस्प बात यह है कि ‘गुडाचारी 2’ इमरान हाशमी की दूसरी तेलुगु फिल्म है। इससे पहले उन्होंने पवन कल्याण के साथ ‘ओजी’ की थी। आखिरी बार इमरान हाशमी 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में उन्होंने लीड विलेन की भूमिका निभाई थी।
Latest Bollywood News