A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'फिर मिलेगा नेशनल अवॉर्ड', इंदिरा बनकर इस कदर छाईं कंगना रनौत, 'इमरजेंसी' ट्रेलर देख होने लगीं ऐसी बातें

'फिर मिलेगा नेशनल अवॉर्ड', इंदिरा बनकर इस कदर छाईं कंगना रनौत, 'इमरजेंसी' ट्रेलर देख होने लगीं ऐसी बातें

इंदिरा बनकर कगंना रनौत छाने के लिए तैयार है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज अब करीब आ गई है। एक्ट्रेस की फिल्म का नया ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद लोग दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड जीतने लायक है।

kangana ranaut- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत।

बीते साल सितंबर के महीने में ही कंगना रनौत की फिल्म रिलीज होने वाली थी। फैंस को कंगना रनौत की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी का इंतजार था। अभिनेत्री और दर्शक उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। अब इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। नई रिलीज डेट मिलने के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज है। इसी कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी के रूप में धमाकेदार लग रही हैं। उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी प्रभावी लग रही है और उनका कहना है कि इस फिल्म में उनकी धांसू परफॉर्मेंस उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक जिता सकती है। 

बढ़ा फैंस का उत्साह

कंगना रनौत की ये फिल्म 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है। फिल्म CBFC की सेंसरशिप आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रही थी, जिसके बाद फिल्म की रिलीज में देरी हुई और कई सीन हटाए भी गए। कोर्ट में मामला पहुंचा जिसके बाद मेकर्स फिल्म में बदलाव करने के लिए राजी हुए। 'इमरजेंसी' अब रिलीज के लिए तैयार है और 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। उसी से पहले कंगना ने अब एक नए ट्रेलर से लोगों के बीच उत्साह दोगुना कर दिया है। इसमें अनुपम खेर का प्रभावी अंदाज देखने को मिल रहा है।

ऐसा है ट्रेलर

इसकी शुरुआत जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर द्वारा जेल से भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से होती है। यह कंगना के रूप में इंदिरा पर शिफ्ट हो जाता है, जो देश में आपातकाल घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति से कहती हैं कि वह कैबिनेट हैं। वह आगे कहती हैं कि सत्य की जीत का एकमात्र तरीका युद्ध है। रोंगटे खड़े कर देने वाले एक दृश्य में हिंदू महाकाव्य महाभारत का जिक्र करते हुए, कंगना कहती हैं, 'यह इंद्रप्रस्थ है और हमने युद्ध की घोषणा की है, कौरवों के खिलाफ।' वह उन शब्दों को दोहराते हुए ट्रेलर को समाप्त करती हैं, जिन्होंने पिछले साल भीड़ को गदगद कर दिया था, 'भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है।'

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

नीचे कमेंट सेक्शन इस बात का सबूत है कि रिलीज में देरी के बावजूद 'इमरजेंसी' का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। कंगना की तारीफ करते हुए एक फैन ने कहा, 'अभिनय के लिहाज से कंगना कभी निराश नहीं करती हैं, पता नहीं फिल्म का क्या होगा लेकिन एक बात तय है कि वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस में से एक देंगी।' एक अन्य नेटिजन ने भविष्यवाणी की, 'राष्ट्रीय पुरस्कार उनका इंतजार कर रहा है। वाकई उल्लेखनीय... शुभकामनाएं।' सहमति जताते हुए एक फैन ने शेयर किया, 'इसमें कोई शक नहीं कि 5वां राष्ट्रीय पुरस्कार उनके रास्ते में है।' एक अन्य इंटरनेट यूजर ने कहा, 'यार..वह अविनाशी हैं..बस उन्हें देखो..एक वजह से रानी। इमरजेंसी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।'

Latest Bollywood News