Doctor Strange 2 Box Office Collection: बेनेडिक्ट कंबरबैच-स्टारर फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' की कमाई की रफ्तार पर सोमवार को धीमी हो गई है। अपनी बीते शुक्रवार को अपनी शानदार ओपनिंग की तुलना में डॉक्टर स्ट्रेज 2 की कमाई सोमवार को कम हो गई। फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ मार्वल स्टूडियो की यह हालिया फिल्म 87.50 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है।
बता दें फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 27.50 करोड़ रुपये कमाए थे। अपनी रिलीज के दूसरे दिन डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह यह फिल्म दो दिन में 50 करोड़ कमाई करने में सफल हो गई। वहीं रविवार को फिल्म ने 25.40 करोड़ अपनी झोली में भर लिए थे। इस तर रिलीज की दिन से सोमवार तक फिल्म 87.50 की कमाई करने में डॉक्टर स्ट्रेंज 2 कामयाब रही है।
फिल्मी पंडितों की मानें तो फिल्म बुधवार तक 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी।
दिसंबर में होगा धमाका
'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' देखने जा रहे लोगों के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में एक सरप्राइज भी है। बता दें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में 'Avatar 2' का ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए लोगों का क्रेज देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाका होने वाला है क्योंकि जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यहां पढ़ें
Latest Bollywood News