दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आज कल शराब विवादों के चलते खबरों में बना हुआ है। तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद अब महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने रविवार को पुणे के कोथरुड इलाके में अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शराब देने का परमिट रद्द कर दिया है। कॉन्सर्ट से पहले महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने अपना नया आदेश जारी कर सभी को हैरान कर दिया। कोथरुड से हाल ही में चुने गए भाजपा विधायक चंद्रकांत पाटिल सहित कई स्रोतों से कार्यक्रम में शराब देने वाली घटना का विरोध होने के बाद विभाग ने परमिट रद्द कर दिया है।
महाराष्ट्र सरकार ने दिलजीत के कॉन्सर्ट का किया विरोध
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोथरुड के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रकांत पाटिल सहित कई लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद विभाग ने परमिट रद्द कर दिया। गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर इसी वजह से सुर्खियों में है। इतना ही नहीं भाजपा और एनसीपी के कई नवनिर्वाचित नेताओं ने पुणे के कोथरुड इलाके में होने वाले शो भी विरोध कर दिया है। विधायक पाटिल ने कोथरुड के काकड़े फार्म में शाम को होने वाले कार्यक्रम पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, 'ऐसे कार्यक्रम शहर की संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। इससे इलाके के निवासियों के लिए बड़ी परेशानी पैदा होगी। इस कार्यक्रम से ट्रैफिक जाम भी होगा। इसलिए, मैंने शहर के पुलिस आयुक्त से कार्यक्रम रद्द करने का आग्रह किया है।' सवाल ये है कि क्या ये कॉन्सर्ट होगा?
हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत को मिला था नोटिस
दिलजीत दोसांझ जो इस समय अपने दिल-लुमिनाटी टूर के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं। उनको शुक्रवार 15 नवंबर को हैदराबाद में होने वाले अपने कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था। नोटिस में पंजाबी गायक को ड्रग्स, शराब या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के लिए कहा गया। यह निर्देश चंडीगढ़ के पंडितराव धरेनवर के प्रतिनिधित्व के बाद दिया गया है, जिन्होंने दिलजीत द्वारा हाल ही में ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए जाने का वीडियो सबूत के तौर पर पेश किया था। नोटिस में उन्हें अपने शो के दौरान इन गानों का इस्तेमाल न करने की भी चेतावनी दी थी।
Latest Bollywood News