A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण कैसे बनीं स्क्वाड्रन लीडर 'मिन्नी', बीटीएस वीडियो में दिखा रोमांचक सफर

'फाइटर' में दीपिका पादुकोण कैसे बनीं स्क्वाड्रन लीडर 'मिन्नी', बीटीएस वीडियो में दिखा रोमांचक सफर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसी बीच मेकर्स ने दीपिका पादुकोण की जर्नी को लेकर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

Deepika Padukone- India TV Hindi Image Source : X Deepika Padukone

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' रिलीज के बाद से ही धुआंधार कमाई कर रही है। जहां दर्शकों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ फिल्म में कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखे, वहीं एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने भी लोगों को इम्प्रेस किया है। जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शुमार हैं। 'फाइटर' में दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर 'मिन्नी' के रोल में अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाई। अब मेकर्स ने इस किरदार से उनके जुड़ने की जर्नी को एक बीटीएस वीडियो में शेयर किया है।  

दीपिका ने जीता दिल 

फिल्म में एक फाइटर की सच्ची भावना को अपने में समेटे हुए दीपिका ने वास्तव में हर इमोशन को स्क्रीन पर सही ढंग से पेश किया है। जी हां, चाहे वह उन्हें स्क्रीन पर एरियल एक्शन करते देखना हो या उनका रोमांटिक और फन लविंग साइड हो या फिर उनके कमजोर साइड से लेकर देश के प्रति उनका गर्व, दीपिका ने वास्तव में हर फ्रेम में दिल जीत लिया है।

बिहाइंड द सीन वीडियो में सामने आई कहानी

हाल में दीपिका के स्क्वाड्रन लीडर 'मिन्नी' बनने के सफर की झलक देते हुए मेकर्स ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया है। इसमें दीपिका का दृढ़ संकल्प देखते ही बनता है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने किरदार में पूरी तरह से डूबी दिखाई दे रही हैं, बॉडी लैंग्वेज को बेहतर बनाने से लेकर इमोशनल स्ट्रेंथ को दर्शाने तक, दीपिका ने साबित किया कि कैसे वो एक एयर वॉरियर की भूमिका निभाने के लिए एक सुपर परफेक्ट चॉइस है। सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने बीटीएस वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा - "वह कमाल की हिम्मत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है! स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के निर्माण के बारे में आपको बताते हुए... कॉल साइन: मिन्नी #Fighter Forever फ़िल्म को अपने पास के थिएटर्स में देखें।"

देखिए ये वीडियो...

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'फाइटर' 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। 

इसे भी पढ़ें- 

यामी गौतम और आदित्य धर के घर गूंजने वाली है किलकारी, एक्ट्रेस के बेबी बंप को देखकर लोग देने लगे बधाइयां

'फाइटर' के आगे धूल चाटेगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', पहले दिन शाहिद कपूर की फिल्म करेगी इतनी कमाई

Latest Bollywood News