दीपिका की 'भगवा बिकिनी' से पहले खुली कमर पर मचा था बवाल, विरोध के बाद भी फिल्म ने की थी जबरदस्त कमाई
'पठान' ही नहीं दीपिका पादुकोण अपनी कई फिल्मों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। हालांकि, विरोध के बाद भी अभिनेत्री की फिल्में अच्छी चली है। आपको बता दें कि इस बार फिल्म का गाना विवादों में है।
आज के समय में फिल्मों का विरोध करना एक ट्रेंड बना चुका है। अब लोग फिल्म देखने से पहले ही इसके विरोध में उतर आते हैं। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' पर भी जमकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग तेज ही रही है। दरअसल, इस बार फिल्म की कहानी या कोई सीन को लेकर नहीं बल्कि दीपिका की बिकनी के रंग पर हंगामा बरपा हुआ है। 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' हाल ही में रिलीज किया था। इस गाने में दीपिका ने कई रंग की बिकिनी को पहना हुआ है जिसमें एक भगवा रंग की बिकिनी भी है। संत समाज और अन्य हिंदू संगठन ने इसी पर अपना विरोध जताया है।
वहीं आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि दीपिका को अपनी फिल्म की वजह से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी उनकी कई फिल्म पर काफी हंगामा मच चुका है। इसमें सबसे पहला नाम तो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का है। हालांकि, ये अलग बात है कि विरोध के बाद भी दीपिका की फिल्मों ने अच्छी कमाई की।
1. पद्मावत
साल 2018 में जब दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'पद्मावत' आई तो हर तरफ फिल्म को लेकर विरोध हुआ। करणी सेना ने फिल्म के विरोध में कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी भी की। करणी सेना का आरोप था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। काफी हंगामें के बाद जहां ग्राफिक्स के जरीए फिल्म में दीपिका की कमर को साड़ी सी छिपाया गया। दरअसल, करणी सेना का कहना था कि महारानी पद्मावती मे हमेशा साड़ी से अपने शरीर को छिपाया है और फिल्म में दीपिका ने साड़ी में कमर को फ्लॉन्ट किया है।वहीं फिल्म का नाम भी 'पद्मावती' से 'पद्मावत' किया गया।
2. गोलियों की रासलीला राम-लीला
अभिनेता रणवीर सिंह के साथ दीपिका की यह फिल्म काफी हिट रही थी। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को लेकर भी काफी बवाल मचा था। फिल्म के खिलाफ कई याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि फिल्म में हिंसा और अश्लीलता को दिखाकर हिंदूओं की भावनाओं को आहत किया गया है। काफी विरोध झेलने के बाद फिल्म का नाम 'रामलीला' से 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' कर दिया गया था।
3. छपाक
एसिड अटैक सर्वाइवर और सोशल वर्कर लक्ष्मी के जीवन पर बनी फिल्म 'छपाक' 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें दीपिका ने लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया था। 'छपाक' के विवादों में घिरने की वजह दीपिका का जेएनयू जाना था। फिल्म रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण जेएनू पहुंची थी और यही बात बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया।
बता दें कि एक्शन से भरपूर फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। इसमें दीपिका, शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
ये भी पढ़ें-
Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप को दिया करारा जवाब, दोनों फिल्ममेकर्स के बीच शुरू हुई बहस