Published : May 02, 2023 20:17 IST, Updated : May 02, 2023, 20:17:42 IST
नई दिल्ली: संगीत एक ऐसा माध्यम है जिससे लोगों ने हमेशा खुद को साबित किया है कि अगर आप अपने संगीत से किसी का मन मोह लेने में कामयाब रहते हैं तो इसका मतलब है कि आपने उस क्षेत्र में काफी मेहनत की है कई म्यूजिक वीडियो के निर्माताओं ने यह साबित करके दिखा दिया है और अब एक ऐसे ही निर्माता संगीत के क्षेत्र में भी खुद को आजमाना चाहते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इनके संबंध टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े हस्तियों के साथ है जिसका अनुभव उन्हें आने वाले समय में काफी काम आएगा।
हम बात कर रहे हैं सुमित नारंग की जिन्होंने कम उम्र में ही अपने व्यक्तित्व हर लोगों के बीच रखा केवल एक क्षेत्र पर निर्भर ना होकर इन्होंने कई क्षेत्र में अपने अनुभव को आजमाया है और उसमें सफलता प्राप्त की है अब उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अपना कदम रखते हुए निर्माता के रूप में अपना नया गाना "धाकड़ छोरा" जल्द ही लोगों के बीच लाने वाले है।
इस गाने में निर्माता सुमित नारंग ने अपनी आवाज भी दी है और इसमें रविंदर कुहर के साथ-साथ दीपक कलाल जैसे सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। इससे पहले सुमित नारंग ने कई सोशल मीडिया हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। जिससे उन्हे ग्लैमर के क्षेत्र में और अनुभव हुआ। इस लिहाज से यह सुमित का सिंगिंग डेब्यू भी है। बताया गया है कि जल्द ही गाना दर्शकों के सामने आएगा।