A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Deep Sidhu Death News: एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा मामले में आया था नाम

Deep Sidhu Death News: एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा मामले में आया था नाम

सिद्धू को पिछले साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Deep Sidhu Death News- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Deep Sidhu Death News

Highlights

  • दीप सिद्धू के निधन पर पंजाब के सीएम ने दुख जाहिर किया है।
  • दीप सिद्धू का आज शाम सोनीपत के पास निधन हो गया।

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। एएनआई ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- ''पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी पुष्टि सोनीपत पुलिस ने की। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। दीप सिद्धू को पहले 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था।''

बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे। उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट खरखौदा सोनीपत के पास हुआ, उन्हें एक्सीडेंट के बाद अस्पताल ले जाया गया, मगर वहां उनकी मौत हो गई। गाड़ी की टक्कर कंटेनर से हुई थी, ये एक्सीडेंट करनाल के टोल प्लाजा के पास हुआ। दीप सिद्धू अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में थे, उनके साथ एक महिला भी थी। 

दीप सिद्धू पिछले साल कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन के वक्त चर्चा में आए थे। गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी, कुछ लोगों ने उस वक्त लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था, सिद्धू पर आरोप लगा कि उन्होंने ही आंदोलनकारियों को धमकाया था, तबसे उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। सिद्धू को पिछले साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दीप सिद्धू के निधन पर शोक जाहिर किया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है- ''प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।''

ये भी पढ़ें-

होली का मूड बनाने आ गया खैसारी भैया का मस्त गाना, सुनकर खुद पर काबू नहीं रख पाएंगे

मौनी रॉय को वैलेंटाइन पर एक-दो नहीं 4 डायमंड रिंग मिली, देखकर कहेंगे: लॉटरी लग गई

क्या वाकई राखी सावंत 'भाड़े का पति' लेकर आई थी! कहानी तो कुछ यही कहती है

Bachchan Pandey: 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर आया, अक्षय का ऐसा रूप देखा ना होगा!

 

Latest Bollywood News