Darshan Raval ने स्टेज पर कलाकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर किया रिएक्ट, कहा- 'इसे बर्दाश्त नहीं...'
मशहूर सिंगर दर्शन रावल 30 दिसंबर से अपना भारत दौरा शुरू कर रहे हैं। साथ ही वह लाइव कॉन्सर्ट में उनके फैंस को कई सरप्राइज देने वाले हैं। इस बीच दर्शन रावल ने कॉन्सर्ट में कलाकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर बात की है।
मशहूर सिंगर दर्शन रावल की हमेशा लोगों के बीच आपने नए गानें की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर दर्शन रावल इस बार अपने गानों के कारण नहीं बल्कि किसी और वजह से छा गए हैं। दर्शन रावल जिन के फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का 'ढिंडोरा बाजे रे' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का 'साहिबा' जैसे गाने साल 2023 में चार्ट पर रैंकिंग में धूम मचा रहे हैं। दर्शन जो 30 दिसंबर को अपना भारत दौरा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में एक संगीत कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों की सुरक्षा की बढ़ती चिंता के बारे में बात की।
दर्शन रावल फैंस को देगे सरप्राइज
पिछले साल सफल भारत दौरे के बाद फेमस सिंगर दर्शन रावल एक बार फिर अपना भारत दौरा शुरू करने के लिए तैयार हैं। दर्शन रावल ने हिन्दुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू मे कहा- 'मेरा पिछला भारत दौरा बहुत अच्छा रहा था इसलिए हमने इस बार इसे और भी शानदार तारीके से करने का सोचा है। हम बहुत सी चीजें बदल रहे हैं और अपने प्रशंसकों को जबरदस्त सरप्राइज देने वाले हैं। मैं कोई हिंट अभी नहीं देना चाहता, लेकिन उम्मीद है कि दर्शकों को हमारा सरप्राइज बहुत पसंद आने वाला है।'
दर्शन रावल ने स्टेज पर होने वाले दुर्व्यवहार पर कहा
दर्शन रावल का हाल ही में 'साजन' वे रिलीज हुआ है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। लंबे समय के बाद सिंगर का कोई गाना सुनने को मिला है। अपने 10 शहरों के दौरे से पहले सिंगर ने सुरक्षा के बारे में बात की है क्योंकि अतीत में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। सिगंर ने बताया कि 'मेरे साथ एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि पीछे से मंच पर एक लड़का कूद कर आ गया था और मुझे पकड़ने की कोशिश करने लगा। फैंस ने सुरक्षा बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की है और यह सब बहुत खतरनाक है। ऐसी स्थितियों में सुरक्षा संबंधी चिंता उत्पन्न हो जाती है क्योंकि हम नहीं जानते कि वह व्यक्ति कौन है और उसके इरादे क्या हैं। यह प्यार के कारण हो सकता है, लेकिन ऐसा करना सही बात नहीं है। अपने पसंदीदा कलाकार को देखकर भावुक होना कोई समस्या नहीं है, लेकिन मंच की ओर भागना एक समस्या है।'
दर्शन रावल ने कही दिल की बात
मंच पर लोगों द्वारा कलाकार पर पानी की बोतलें और अन्य सामान फेंकने के बारे में रावल कहते हैं, 'यह कलाकार का बहुत बड़ा अपमान है। कल्पना कीजिए कि कलाकार आपके साथ ऐसा करे तो क्या आप इसे पसंद करेंगे? इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। आज पानी है, तो कल कुछ भी हो सकता है। हालांकि मेरे साथ ऐसा पहले नहीं हुआ है और अगर कोई मुझ पर कुछ फेंकता है तो मैं अपना आपा खो दूंगा और इससे वहां मौजूद सभी लोगों का मूड खराब हो जाएगा।'
ये भी पढ़ें:
अरबाज खान ने गाया 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन', खुशी से पत्नी शौरा खान ने लगा लिया गले
शिखर धवन की पोस्ट देख अक्षय कुमार की आंखें हुई नम, बोले- 'इससे ज्यादा दर्दनाक...'
ईशा कोप्पिकर-टिम्मी नारंग का 14 साल बाद हुआ तलाक, 'खल्लास गर्ल' ने किया रिएक्ट