A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 32 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 440 करोड़, जीते तीन नैशनल अवॉर्ड, देखकर उड़ेगा दिमाग का फ्यूज

32 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 440 करोड़, जीते तीन नैशनल अवॉर्ड, देखकर उड़ेगा दिमाग का फ्यूज

आयुष्मान खुराना और तब्बू की जोड़ी 'अंधाधुन' में बड़े पर्दे पर नजर आई। इस जोड़ी ने कमाल कर दिया। 32 करोड़ में बनी इनकी फिल्म ने दुनियाभर में 440 करोड़ की कमाई की। तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म को तीन और भाषाओं में भी बनाया गया।

Ayushmann Khurrana Andhadhun - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM राधिका आप्टे और अयुष्मान खुराना।

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित साल 2018 की डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर 'अंधाधुन' को भारतीय सिनेमा में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में कई उतार-चढ़ाव और एक चौंकाने वाला क्लाइमेक्स था, जिसने दर्शकों को अंत कर कुर्सी से बांधे रखा। फिल्म के हर मोड़ ने लोगों को हैरान भी किया। अंधाधुन में आयुष्मान खुराना और तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आयुष्मान ने आकाश का किरदार निभाया, जो एक अंधे पियानो वादक होने का नाटक करता है और खुद को एक पूर्व अभिनेता की हत्या में उलझा लेता है, जिसे उसकी पत्नी सिमी (तब्बू) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा होता है। राधिका आप्टे, अनिल धवन, जाकिर हुसैन, अश्विनी कालसेकर और मानव विज ने  इस फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। 

फिल्म ने दुनियाभर में की बंपर कमाई

सिर्फ 32 करोड़ रुपये में बनी 'अंधाधुन' ने अक्टूबर 2018 में रिलीज होने पर दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की। अप्रैल 2019 में क्राइम थ्रिलर को चीन में 'पियानो प्लेयर' के नाम से रिलीज किया गया और इसने 334 करोड़ रुपये कमाए, जिससे फिल्म की दुनिया भर में कुल कमाई 440 करोड़ रुपये हो गई। श्रीराम राघवन निर्देशित यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है।

आयुष्मान खुराना से पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थी फिल्म

आयुष्मान खुराना से पहले श्रीराम राघवन ने अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को अंधाधुन ऑफर की थी। साल 2021 में  हर्षवर्धन कपूर ने इंस्टाग्राम पर खुद खुलासा किया कि कैसे उन्होंने यह फिल्म खो दी। जब एक नेटिजन ने उनसे पूछा, 'क्या आपको अंधाधुन छोड़ने का पछतावा है? किस वजह से आपने यह फिल्म नहीं की?' हर्ष ने जवाब दिया, 'यह एक गलत धारणा है। मैंने वास्तव में फिल्म के बारे में सुनते ही हां कह दिया था। लेकिन भावेश जोशी में देरी हो गई और मेरी डेट्स काम नहीं कर रही थीं, इसलिए मैंने फिल्म खो दी।' 

फिल्म के नाम तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

दुनिया भर के दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित करने के बाद 'अंधाधुन' ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते। सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए श्रीराम राघवन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए आयुष्मान खुराना और सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांदेकर और हेमंत राव को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले।

तीन भाषाओं में बने रीमेक

'अंधाधुन' का दक्षिण भारतीय भाषाओं में तीन बार रीमेक भी किया गया है। नितिन और तमन्ना भाटिया अभिनीत इसकी तेलुगु रीमेक 'मेस्ट्रो' और पृथ्वीराज सुकुमारन और ममता मोहनदास अभिनीत मलयालम रीमेक 'भ्रमम' साल 2021 में डिज्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर ओटीटी रिलीज थीं। प्रशांत और सिमरन अभिनीत तमिल रीमेक 'अंधागन' इस शुक्रवार 9 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई

Latest Bollywood News