कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में कल यानी 14 जून को रिलीज हो गई। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भाग्यश्री बोरसे, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। इस बायोपिक में कार्तिक आर्यन ने पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। अब फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का क्या हाल रहा।
चंदू चैंपियन का ओपनिंग डे कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करते हुए मुश्किल से 4.75 करोड़ रुपये कमाए, जो कि उम्मीद से कम है। यही नहीं, कार्तिक आर्यन की कोरोना के बाद रिलीज हुई फिल्मों में चंदू चैंपियन का ओपनिंग डे कलेक्शन अब तक में सबसे कम है। हालांकि, अभी आंकड़ों के ऊपर-नीचे होने की संभावना है।
चंदू चैंपियन को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
सैकनिल्क के अनुसार, कबीर खान के निर्देशन में बनी चंदू चैंपियन को रिलीज के पहले दिन कुल मिलाकर 16.84 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। फिल्म को आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों से भी अच्छी समीक्षा मिल रही है। उम्मीद है कि चंदू चैंपियन को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिल रही पॉजिटिव प्रतिक्रिया से फिल्म को वीकेंड में स्पीड पकड़ने में मदद मिलेगी।
चंदू चैंपियन के सामने है मुंज्या
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर चंदू चैंपियन के सामने 'मुंज्या' है, जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हॉरर कॉमेडी में शरवरी वाघ, मोना सिंह और अभय वर्मा लीड रोल में हैं। मुंज्या ने सिनेमाघरों में खूब तहलका मचा रखा है। फिल्म की कहानी कोंकण के एक प्रेत के इर्द-गिर्द घूमती है। कमाई की बात करें तो किसी बड़े स्टार के ना होने के बाद भी मुंज्या ने 4 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। ये मुंज्या का दूसरा वीकेंड है और अभी भी फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
Latest Bollywood News