A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Gadar 2 पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची, तिरंगे वाले सीन के साथ 10 जगह हुए बदलाव

Gadar 2 पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची, तिरंगे वाले सीन के साथ 10 जगह हुए बदलाव

Censor board Action on Gadar 2: सेंसर बोर्ड ने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' पर कैंची चलाई है। फिल्म में 10 सीन में सुधार के बाद इसे UA सर्टिफिकेट दिया गया है।

Gadar 2- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Gadar 2

Gadar 2: इन दिनों रिलीज होने वाली फिल्मों से उठने वाले विवादों की खबरें कुछ ज्यादा ही आ रही हैं। इसी वजह से सेंसर बोर्ड अब काफी स्ट्रिक्ट होता नजर आ रहा है। हाल ही में 'आदिपुरुष' के डायलॉग और 'ओपनहाइमर' के गीता वाले सीन पर लोगों ने सेंसर बोर्ड से सवाल किए। जिसके बाद अब 'ओएमजी 2' को लेकर सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी बनाई जिसके बाद 27 बदलाव के बाद उसे सर्टिफिकेट दिया। वहीं अब खबर आई है कि सेंसर बोर्ड की कैंची सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' पर भी चल गई है।  

10 बदलाव के बाद मिला UA सर्टिफिकेट

खबर है कि 'गदर 2' को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दे दिया है। लेकिन इसके लिए फिल्म के कुछ सीन पर कैंची चली है तो कुछ में बदलाव के सुझाव दिए गए हैं। फिल्म के कई डायलॉग्स पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चलाई है। जिसमें टीजर में नजर आया दंगों के दौरान 'हर हर महादेव' के जयकारों वाला सीन और तिरंगे वाला सीन भी शामिल हैं।  

2 घंटे 50 मिनट का है रन टाइम 

सेंसर बोर्ड ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 50 मिनट पास किया है। यानी फिल्म इंटरवल मिलाकर तकरीबन पूरे 3 घंटे की हो जाएगी। हालांकि फिल्म 'गदर' भी नॉर्मल फिल्मों की तुलना में लंबी थी। तो अब देखना यह होगा कि इतनी लंबी फिल्म में डायरेक्टर अनिल शर्मा दर्शकों को बांधकर रखने में कितने सफल होते हैं।  

कुछ ऐसे हुए हैं बदलाव 

  1. फिल्म में दंगे के दौरान हर-हर महादेव के जयकारों को हटा दिया गया है।
  2. फिल्म में जहां तिरंगे शब्द का उपयोग है वहां उसे झंडे शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है।
  3. एक्शन सीक्वेंस के दौरान बैकग्राउंड में शिव तांडव बज रहा था, लेकिन अब इसे हटाकर एक सामान्य म्यूजिक पीस डाला गया है। 
  4. एक गाने के बोल - 'बता दे सखी, कहां गए शाम' को पूरी तरह बदल दिया गया है। अब गाने के बोल होंगे - 'बता दे पिया कहां बिताई शाम' किया गया है।
  5. फिल्म में एक जगह 'बास्टर्ड' को बदलकर 'इडियट' कर दिया गया है। 
  6. फिल्म के डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने की बात कही गई है।

नितिन देसाई ने बनाया था 'आप की अदालत' का भव्य सेट, रजत शर्मा ने यादगार किस्सा सुनाकर दी श्रद्धांजलि

'कंतारा' का नाम आखिर क्यों संसद में गूंजा? सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का ये वीडियो हुआ वायरल

सीमा हैदर से मिलने पहुंची निर्माता अमित जानी संग पूरी टीम, रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी पाकिस्तानी महिला

Latest Bollywood News