A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस एक्ट्रेस के खिलाफ ट्विटर पर शख्स ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद

इस एक्ट्रेस के खिलाफ ट्विटर पर शख्स ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) के बारे में ट्विटर यूजर के द्वारा एक भद्दा ट्वीट किया गया है और एक्ट्रेस ने इस ट्विटर यूजर की सोशल मीडिया पर ही जमकर क्लास लगा दी।

Celina Jaitly slams twitter user who claims to have slept with Feroze Khan Fardeen Khan- India TV Hindi Image Source : CELINA JAITLY SLAMS TWITTER USER Celina Jaitly

Celina Jaitly Slams Twitter User: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली की खूबसूरती आज भी वैसी है जैसे पहले हुआ करती थी। सेलिना जेटली को देख आप बिलकुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि उनकी उम्र कितनी होगी। Celina Jaitly आज फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार वो आपने फोटो और वीडियो के कारण नहीं, बल्कि एक ट्वीट के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। सेलिना जेटली के बारे में कोई शख्स भद्दी कमेंट कर रहा था जिसका जवाब एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह दिया है कि सब सेलिना जेटली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

ट्विटर यूजर पर भड़की सेलिना -
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने एक्ट्रेस सेलिना जेटली के कैरेक्टर के बारे में कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। ये ट्विटर यूजर खुद को एक फिल्म क्रिटिक बताता है इस ट्विटर यूजर का नाम उमैर संधू है, जिसने एक्ट्रेस सेलिना जेटली पर काफी घटिया कमेंट किए हैं। जिसका एक्ट्रेस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। 


 
उमैर का आपत्तिजनक ट्वीट -
उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सेलिना जेटली इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो बाप फिरोज खान (Feroze Khan) और बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) दोनों के साथ कई बार सो चुकी हैं।''

एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब -
इस ट्वीट पर सेलिना का दिमाग का दही हो गया और उन्होंने उमैर को ईट का जवाब पत्थर से लिखकर दिया, लिखा - ''मिस्टर संधू मैं उम्मीद करती हूं कि ये पोस्ट करके आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया होगा। मगर आपका मर्ज अन्य तरीकों से भी ठीक किया जा सकता है। जैसे डॉक्टर के पास जाकर, आपको कभी ट्राय करना चाहिए ट्विटर सेफ्टी ( #celinajaitly @TwitterSafety) प्लीज इनके खिलाफ एक्शन लें।''

सेलिना जीत चुकी हैं ये खिताब -
बता दें कि सेलिना ने फरदीन खान के साथ 'नो एंट्री' के अलावा 'जानशीन' में काम किया है। एक्ट्रेस साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। सेलिना जेटली ने 'अपना सपना मनी मनी' से डेब्यू किया और फिर 'हे बेबी' और 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

ये भी पढ़ें-

GHKKPM New Promo: दो शब्दों में प्यार को बयां करेगा विराट, बदल रहे हैं दिलों के जज्बात

Anupamaa New Promo: किस्मत का लिखा बदलेगी अनुपमा! नए प्रोमो में इस भयानक ट्विस्ट को देखते ही हो जाएंगे बेचैन

फिल्म की शूटिंग करते-करते सच में प्यार कर बैठे! सलमान खान ने सबके सामने खोल दी पोल

 

 

Latest Bollywood News