1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' को रिलीज हुए आज 27 साल हो गए हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी दर्शकों को तब खूब पंसद आई थी। अब इस फिल्म के 27 साल पूरे होने पर सनी देओल ने फैंस को एक ऐसी खुशखबरी दी है, जिसके बारे में जानकर अभिनेता के फैन जरूर खुश हो जाएंगे। अभिनेता ने भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल, यानी 'बॉर्डर 2' का ऐलान कर दिया है।
13 जून 1997 को रिलीज हुई थी बॉर्डर
सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पर वीडियो शेयर किया है और देखते ही देखते ये वीडियो कुछ ही समय में यह वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद फैंस इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो के साथ सनी देओल ने बॉर्डर 2 का ऐलान किया है। बता दें, 13 जून 1997 को बॉर्डर रिलीज हुई थी, जिसके आज 27 साल पूरे हो गए हैं और इसी के साथ सनी देओल ने फैंस को बॉर्डर 2 की सौगात दे दी है।
जबरदस्त अंदाज में किया बॉर्डर 2 का ऐलान
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में आवाज आती है- '27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है, फिर से।” वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है, “एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म, #बॉर्डर2।”
बॉर्डर 2 के ऐलान से फैंस हुए खुश
वीडियो देखते ही फैन्स ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- 'सुपर एक्साइटेड।' कई लोगों ने तो इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर भी बता दिया है। एक यूजर ने लिखा- 'मैं अब इंतजार नहीं कर सकती।' एक और ने लिखा- 'मैं बहुत ही खुश और एक्साइटेड हूं, क्योंकि मेरा बचपन वापस आ रहा है।' इससे पहले सनी देओल की पिछले साल 'गदर 2' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म की सफलता के बाद ही सनी देओल ने इस ओर इशारा कर दिया था कि बॉर्डर का भी सीक्वल आ सकता है।
Latest Bollywood News