Boney Kapoor's Debut: बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले बोनी कपूर एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर हैं। फिल्मों से बोनी कपूर का गहरा नाता जुड़ा हुआ है। परिवार गको आगे बढ़ाने के चलते बोनी कभी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाए। लेकिन अब लंबे वक्त बाद ही सही, प्रोड्यूसर ने अपने सपनों को उड़ान देने का फैसला कर लिया है। जान्हवी कपूर के पिता अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
प्रोड्यूसर बोनी कपूर जल्द ही लव रंजन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। तमाम सितारों को कैमरों के सामने एक्टिंग करवाने वाले बोनी अब खुद भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी अपने पिता को लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की।
जान्हवी कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को अभिनय के लिए प्रेरित किया। जान्हवी कपूर ने यह भी कहा कि अगर उनके पास अपने पिता का बिजनेस और भाइयों के करियर को संभालने की जिम्मेदारी नहीं होती, तो वह एक अभिनेता होते।
जान्हवी को जब अपने पिता के डेब्यू के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा - 'इस फिल्म में काम करो। इस उम्र में किसे नए करियर में हाथ आजमाने का मौका मिलता है?' बोनी कपूर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो इसमें उनके अलावा रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और डिंपल कपाडिया भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। हाल ही में फिल्म की दिल्ली, मुंबई और स्पेन में शूटिंग पूरी हुई है।
ये भी पढ़े -
Latest Bollywood News