A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Bollywood Wrap: रणवीर के फोटोशूट पर क्या बोल गईं विद्या बालन, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को लेकर फिर से किया पोस्ट

Bollywood Wrap: रणवीर के फोटोशूट पर क्या बोल गईं विद्या बालन, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को लेकर फिर से किया पोस्ट

Bollywood Wrap: बॉलीवुड की आज की टॉप ट्रेंडिंग खबरें कौन सी हैं, यहां जानिए।

Bollywood Wrap- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Bollywood Wrap

Highlights

  • एक विलेन रिटर्न्स आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है
  • तनुश्री दत्ता ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से बॉलीवुड में फिर से तहलका मचा दिया है

Bollywood Wrap: बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज आज की कौन सी हैं? कौन से सेलेब्स आज ट्रेंड में हैं? बॉलीवुड की सभी बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें यहां आपको मिलेंगी। शुरुआत करते हैं 'एक विलेन रिटर्न्स' से, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने और सोशल मीडिया पर इस फिल्म का काफी बज़ है।

Ek Villain Returns Twitter review: विलेन को मिला लोगों का प्यार या नफरत? यहां जानिए कैसी है फिल्म

गुड लक जेरी हुई ओटीटी पर स्ट्रीम

जहां एक तरफ बड़े पर्दे पर एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हुई है वहीं ओटीटी पर जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हुई है।इस फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल भी हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म में जान्हवी कपूर का एकदम अलग अवतार देखने को मिल रहा है। 'गुड लक जेरी' तमिल सिनेमा के चर्चित निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार की Kolamaavu Kokila से प्रेरित है। 

सिद्धू मूसेवाला को पिता की श्रद्धांजलि

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी, उनके निधन को 2 महीने पूरे हो गए हैं, इस मौके पर उनके पिता ने अपने बेटे की याद में टैटू बनवाया है, जिसमें दिवंगत सिंगर का चेहरा बना हुई है। यह टैटू सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपनी कलाई पर बनवाया है।

कॉफी विद करण में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के कई खुलासे

कल कॉफी विद करण में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो में दोनों ने सेक्स लाइफ से लेकर डेटिंग लाइफ तक कई दिलचस्प खुलासे किए। इस दौरान जब विजय देवरकोंडा से रश्मिका मंदाना संग रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनकी अच्छी दोस्त हैं। 

Tanushree Dutta को सता रहा मौत का डर?

तनुश्री दत्ता ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से बॉलीवुड में फिर से तहलका मचा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें तनुश्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। उन्होने यहां अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से करते हुए नाना पाटेकर का जिक्र किया है। 'अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दें कि #MeToo आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं! कौन है बॉलीवुड माफिया? वही लोग जिनके नाम SSR की  मौत के मामले में बार-बार सामने आए। (ध्यान दें कि सभी के पास एक ही क्रिमिनल लॉयर है)।' यहां पढ़ें पूरी खबर...

रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर क्या बोलीं विद्या बालन

और आखिर में बात रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर, जहां इन फोटोज पर विवाद बरकरार है, वहीं जब एक्ट्रेस विद्या बालन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती है। विद्या ने कहा- 'अरे क्या प्रॉब्लम है? पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है, हम लोगों को भी आंखें सेकने दीजिए ना।' 

Latest Bollywood News