A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Bollywood Wrap: Aamir Khan और Akshay Kumar हुए निराश, सोशल मीडिया पर Deepika Padukone का बना मज़ाक

Bollywood Wrap: Aamir Khan और Akshay Kumar हुए निराश, सोशल मीडिया पर Deepika Padukone का बना मज़ाक

Bollywood Wrap: आज सितारों की दुनिया में क्या हलचल है। आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया की आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें...

Bollywood Wrap- India TV Hindi Image Source : INSTA /TWITTER Bollywood Wrap

Highlights

  • आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने किया निराश!
  • बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही अक्षय कुमार की फिल्म की रफ्तार

Bollywood Wrap: बी-टाउन की हर खबर पर रहती है हमारी नज़र। हम लेकर आते हैं आपके लिए बॉलीवुड गलियारों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर। फिल्मों से लेकर टीवी तक की हर हलचल आपको यहां मिलेगी। किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है उसकी भी पूरी जानकारी मिलेगी। चलिए जानते हैं कैसा रहा आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन। साथ ही जानेंगे कि आखिर दीपिका पादूकोण का क्यों बना मज़ाक। आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया की आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें।।।

'Laal Singh Chaddha'

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ('Laal Singh Chaddha') सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन रिजल्ट भी सामने आ चुका है। आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पहले दिन के आकड़ों के मुताबिक - फिल्म ने अपने पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपये की कमाई की है। इतना ही नहीं आमिर खान की यह फिल्म इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से भी पीछे रही है।

'Laal Singh Chaddha' Day 1 Collection: Aamir Khan की फिल्म की धीमी रही शुरुआत, जानिए पहले दिन की कमाई

'Raksha Bandhan'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बीते दिन रिलीज़ हुई फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पोंस मिल रहा है।  फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की पहले दिन की करीब 9 करोड़ है। इन आकड़ों ने फिल्म की टीम को हिलाकर रखा दिया है। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों की ऑपनिंग कलेक्शन से भी कम कमाई ‘रक्षा बंधन’ ने की है।

'Raksha Bandhan' Day 1 Collection: Akshay Kumar की फिल्म की रफ्तार ने तोड़ी मेकर्स की उम्मीदें, पहले ही दिन ठंडी पड़ी कमाई

Deepika Padukone Look

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले बॉलीवुड सितारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।  जहां इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की। लेकिन बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका पादूकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि एक तरफ जहां दीपिका का ग्लैमरस अंदाज़ फैंस को काफी भाया। वहीं कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के बालों का जमकर मज़ाक बनाया। यूजर्स लगातार एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल का मज़ाक बना रहे हैं। 

Image Source : TwitterDeepika

'Laal Singh Chaddha' की स्क्रीनिंग पर Deepika Padukone का बना मज़ाक, यूजर्स बोले - मैडम बालों के साथ क्या किया है?

Adah Sharma 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा खान ने राखी का त्योहार बेहद खास अंदाज़ के साथ मनाया। एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जो सभी के लिए किसी मैसेज से कम नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो में अदा सड़क पर उतरकर लोगों को राखी बांधती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो में अदा कह रही हैं, 'मुंबई की सड़कों पर इन लोगों की वजह से ही हम लड़कियां सुरक्षित यात्रा कर पाती हैं। हम बहुत लकी हैं, इसके लिए इनका शुक्रिया।' 

Raksha Bandhan 2022: Adah Sharma ने ऑटो वाले भैया का बांधी राखी, कहा - ये सेफ फील करवाते हैं...

Urvashi Rautela

 उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आजकल अपनी कोल्ड वॉर को लेकर लगातार सुर्खियां बटौर रहे हैं। ऋषभ के पोस्ट का करारा जवाब देते हुए उर्वशी ने लिखा - 'छोटू भइया तुम्हें बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो तुम जैसे बच्चे के लिए बदनाम होने लगी।' उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

Rishabh Pant पर Urvashi Rautela का पलटवार, कहा - छोटू बैट-बॉल पर ध्यान दो...

Latest Bollywood News