PM Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। आम से लेकर खास सभी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के खास मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज का दिन कई मायनों में खास है। भारत का 70 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है। पीएम के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया है। वहीं देश के लिए काम करने वाले पीएम मोदी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।
आम जनता बॉलीवुड सितारों को देखने के लिए थिएटर्स तक जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे बॉलीवुड सितारे पीएम के जबरा फैन है। सही सुना आपने यूं तो पीएम मोदी और उनकी सोच के लोग कायल है। लेकिन आम लोगों के साथ-साथ सुपरस्टार्स भी उनके मुरीद हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को पीएम का सबसे बड़ा फैन माना जाता है। अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी का पहला नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था। पीएम का यह इंटरव्यू बड़े पैमाने पर देखा गया था। उस वक्त एक्टर काफी सुर्खियों में छाए थे।
Image Source : TwitterPM Narendra Modi Birthday
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
महानायक अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज्म के एड्स में नज़र आते हैं। वो गुजरात टूरिज्म को प्रमोट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बता दें पहली बार गुजरात टूरिज्म के लिए ही बिग बी की मुलाकात पीएम मोदी से हुई थी।
Image Source : TwitterPM Narendra Modi Birthday
सलमान खान (Salman Khan)
सलमान खान अक्सर नरेंद्र मोदी संग मुलाकात करते रहते हैं। सुपरस्टार पीएम के नेचर को काफी पसंद करते हैं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है।
Image Source : TwitterPM Narendra Modi Birthday
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बेबाकी कंगना रनौत पीएम नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। वह ट्विटर से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम को फॉलो करती हैं। सीएए, एनआरसी और किसान बिल जैसे मुद्दों को लेकर भी कंगना पीएम मोदी का सपोर्ट करती नजर आई थीं।
Image Source : TwitterPM Narendra Modi Birthday
अनुपम खेर (Anupam Kher)
एक्टर अनुपम खेर पीएम मोदी को उनकी बातों को काफी सपोर्ट करते हुए नज़र आते हैं। कई दफा दोनों एक-दूसरे से मुलाकात भी कर चुके हैं। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अक्सर पीएम मोदी की योजनाओं की तारीफ करते नजर आ जाते हैं।
Latest Bollywood News