A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी हैं माहिर, 'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल बनीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी हैं माहिर, 'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल बनीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड की मल्टी टेलेंटेड एक्ट्रेस जिन्हें 'सुपरलेडी' के नाम से जाना जाता है। उन्हें फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 1999 का ताज पहनाया गया। इस एक्ट्रेस ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि प्लेन उड़ाने में भी महारत हासिल की है। इतना ही उन्हें हॉर्स राइडिंग करने का भी शौक है।

Gul Panag- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी माहिर हैं ये एक्ट्रेस

चंडीगढ़ में 3 जनवरी 1979 को जन्मी गुल पनाग के पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जर्नल थे। इसलिए उनकी स्कूल एजुकेशन अलग-अलग जगहों पर हुई। उन्होंने मैथ्स में बैचलर्स के बाद पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपनी एक्टिंग और ब्यूटी के लिए मशहूर इस एक्ट्रेस को डिंपल गर्ल भी कहा जाता है। जिन्हें एक्टिंग के अलावा बाइक चलाने और एरोप्लेन उड़ाने का भी शौक है। अपनी खूबसूरत स्माइल से दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस गुल मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं। गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वहीं साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया था। मॉडलिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया। 

एक्ट्रेस बनीं पायलट

साल 2003 में फिल्म 'धूप' से गुल ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की। उन्होंने 'जुर्म', 'डोर' और 'नोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। गुल पनाग एक सर्टिफाइड पायलट हैं। उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को बाइक राइड करने का भी शौक है। गुल पनाग राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी है। उन्होंने चंडीगढ़ संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारी थी, लेकिन उन्हें किरण खेर से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

एक्ट्रेस की प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ

गुल पनाग एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के लिए भी हमेशा चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस कर्नल शमशेर सिंह फाउंडेशन चलाती हैं। उन्होंने वॉकहार्ट फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड में भी काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में भी भाग लिया था। वह नवंबर 2010 में दिल्ली हाफ मैराथन का भी हिस्सा रही हैं। पनाग ने एयरलाइन पायलट, ऋषि अटारी से 13 मार्च 2011 को चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में पंजाबी सिख रीति-रिवाज से शादी की। इस जोड़े का एक बेटा है, जिसका नाम निहाल है।

  • 2007 - सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए जी सिने क्रिटिक्स अवार्ड
  • 2020 नॉमिनेटेड - सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (ड्रामा सीरीज पाताल लोक) के लिए फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार

Latest Bollywood News