Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडएयरपोर्ट पर लाखों के बैग के साथ स्पाॅट हुई तारा सुतारिया, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश
एयरपोर्ट पर लाखों के बैग के साथ स्पाॅट हुई तारा सुतारिया, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई। इस दौरान एक्ट्रेस लुई विटॉन का हैंडबैग कैरी किए नजर आईं, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते है।
Published : Aug 26, 2023 14:44 IST, Updated : Aug 26, 2023, 14:56:28 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया उन अभिनेत्रियों में हैं, जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। तारा भले ही कम फिल्मों में नजर आती हों, लेकिन वह खबरों में हमेशा ही छाई रहती हैं। अब हाल ही में तारा सुतारिया को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॅाट किया गया इस दौरान उनके लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
तारा के बैग ने खींचा लोगों का ध्यान
सामने आए वायरल विडियो में तारा ने शार्ट डेनिम के साथ ब्लैक कलर का लॉन्ग शर्ग कैरी हुआ है। वहीं इसके साथ स्टाइलिश स्लीपर कैरी किए आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाए वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस ओवरऑल लुक में तारा काफी कंफर्टेबल दिख रही हैं। हालांकि इस दौरान तारा के लुक से ज्यादा जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो है उनका बैग। इस दौरान तारा सुतारिया ने जो बैग कैरी किया हुआ है उसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे।
लाखों में है तारा के हैंडबैग की कीमत
Image Source : Design लाखों का बैग कैरी किए दिखीं तारा सुतारिया
बता दे की तारा सुतारिया ने जो हैंडबैग कैरी किया हुआ है वो लुई विटॉन कपंनी का है। फैंस तारा के इस बैग की खूब तारीफ करते नजर आ रहे है, जिसके बाद हमने इस बैग की कीमत पता लगाने की कोशिश की। तो आइए बिना देर किए हम आपको तारा के इस बैग की कीमत बता देते हैं। बता दें कि तारा का लुई विटॉन कपंनी का ये बैग तकरीबन 2.5 लाख का है। जी हां, तारा के इस बैग की कीमत लाखों में है इतने में आम इंसान दो- दो मोबाइल फोन खरीद सकते हैं। हालांकि फैंस तारा के इस बैग को खूब पंसद कर रहे हैं।