A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 2024 की वो फ्लॉप फिल्म, जो बजट का 50% भी नहीं कर पाई वसूल, मेकर्स को करोड़ों का हुआ था नुकसान

2024 की वो फ्लॉप फिल्म, जो बजट का 50% भी नहीं कर पाई वसूल, मेकर्स को करोड़ों का हुआ था नुकसान

'कंगुवा', 'थंगलान', 'खेल खेल में', 'सरफिरा', 'क्रू' और 'बड़े मियां छोटे मियां' नहीं यह है 2024 की सुपर फ्लॉप बॉलीवुड फिल्म जो 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुपरस्टार होने के बावजूद, इस फिल्म ने सिर्फ 63 करोड़ रुपए कमाए थे।

maidan film- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में

2024 में जहां कई फिल्में सुपरहिट हुई तो कुछ फ्लॉप हो गई। अजय देवगन एक ऐसा नाम है जो सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने कॉमेडी, एक्शन, हॉरर, थ्रिलर और यहां तक कि कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके अजय देवगन ने दर्शकों को खुश करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बावजूद, अजय देवगन की एक सुपर फ्लॉप फिल्म भी 2024 में रिलीज हुई, जिसे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म अपने बजट का 50 प्रतिशत भी वसूल नहीं कर पाई।

अजय देवगन की 2024 की सुपर फ्लॉप फिल्म

2024 में रिलीज हुई अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन, शरीक खान जूनियर और प्रियामणि ने लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस साल ईद के मौके पर फिल्म का प्रीमियर हुआ था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर पूरा खेल बदल गया और 'मैदान' बॉलीवुड की बड़े बजट की फ्लॉप फिल्म बन गई।

मैदान क्यों फ्लॉप हुई?

अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' को सिनेमाघरों में यह सोचकर रिलीज किया गया था कि दर्शक ईद के दौरान इन दोनों फिल्मों को देखेंगे। अलग-अलग जॉनर होने के बावजूद, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुईं। 'मैदान' रिलीज होने के दो दिन तक कोई खास कमाई नहीं कर पाई और इसी कारण गिने चुने सिनेमाघरों में इसकी टिकट मिल पा रही थी। यह फिल्म एक फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर बेस्ड है। हालांकि, फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन फिर भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही।

मैदान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, 'मैदान' को 250 करोड़ रुपए में बनाया गया था। पहले हफ्ते के बाद, फिल्म ने सिर्फ 28.35 करोड़ रुपए कमाए, दूसरे हफ्ते में 10.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया और तीसरे हफ्ते 80 लाख रुपए कमाने में सफल रही। बता दें कि कुल मिलाकर 'मैदान' ने दुनिया भर में लगभग 68 करोड़ रुपए कमाए थे। बॉक्स ऑफिस पर ड्राई रन देखने के तुरंत बाद फिल्म 'मैदान' को ओटीटी रिलीज कर दिया गया।

Latest Bollywood News