बॉम्बे हाईकोर्ट ने आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ दो याचिकाओं को खारिज कर दिया है। आपको बता दें, कांग्रेस के एक नेता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि फिल्म का नाम बदला जाए। बुधवार को इस केस की सुनवाई हुई। स्थानीय लोगों ने भी फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस के नेता और विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की। याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म जिस किताब पर बेस्ड है उसका टाइटल काठियावाड़ी नहीं है ना ही गंगूबाई का सरनेम है काठियावाड़ी तो फिर फिल्म में ये नाम क्यों है और कमाठीपुर को क्यों बदनाम किया जा रहा है। टाइटल हटाने की मांग आज जब हाईकोर्ट में उठी तो इसे खारिज कर दिया गया और फिल्म को रिलीज से पहले बड़ी जीत मिली।
कमाठीपुरा के निवासियों ने भी फिल्म को लेकर याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया कि फिल्म में पूरे कमाठीपुरा इलाके को रेड लाइट एरिया की तरह दिखाया गया है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो यहां कि महिलाओं को दिक्कत होगी। मगर दोनों ही याचिकाएं आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
Latest Bollywood News