'जब वी मेट' के लिए करीना नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, बैक-टू-बैक दो फिल्मों से धोना पड़ा हाथ
इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' करीना कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म ने करीना के करियर को एक नई उड़ान दी थी। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए करीना मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। मेकर्स ने पहले किसी और ही अभिनेत्री को फिल्म के लिए साइन किया था।
इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। ये उन गिनी-चुनी फिल्मों में से एक है, जो आज भी कभी टीवी पर आ जाए तो दर्शक टीवी के सामने से हटते नहीं हैं। इस फिल्म में करीना कपूर ने 'गीत' का किरदार निभाया था। दर्शकों को करीना इस फिल्म में खूब पसंद आईं और इसी के साथ करीना ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ भी मजबूत की। लेकिन, हाल ही में एक अभिनेत्री ने खुलासा किया कि करीना से पहले उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी। उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा। ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि भूमिका चावला हैं।
जब वी मेट में हुईं रिप्लेस
'तेरे नाम' में 'निर्जरा' का किरदार निभाने वाली भूमिका चावला ने खुलासा किया कि उन्हें 'जब वी मेट' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था। आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान भूमिका चावला ने ये खुलासा किया। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें सिर्फ एक बार ही निराशा महसूस हुई और वो तब जब करीना कपूर ने इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' में उनकी जगह ले ली। भूमिका ने इस दौरान ये खुलासा भी किया कि संजय दत्त स्टारर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के लिए भी पहले उन्हें ही फाइनल किया गया था, लेकिन ग्रेसी सिंह ने उनकी जगह ले ली।
मुझे सिर्फ एक बार बुरा लगा था- भूमिका
भूमिका ने जब वी मेट में रिप्लेस किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे सिर्फ एक बार बुरा लगा था और वो तब जब मैंने जब वी मेट साइन की, लेकिन फिर फिल्म में काम नहीं कर पाई। तब फिल्म में मेरे साथ बॉबी देओल को पेयर किया गया था। फिल्म को नाम दिया गया था 'ट्रेन'। फिर बॉबी की जगह शाहिद कपूर ने ले ली और उनके साथ मैं थी। फिर शाहिद और आयशा और इसके बाद शाहिद और करीना कपूर को कास्ट किया गया। इस तरह चीजें बदलती गईं, लेकिन कोई बात नहीं। मुझे सिर्फ एक बार बुरा लगा और इसके बाद कभी नहीं, क्योंकि मैं आगे बढ़ गई थी। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती।'
मुन्नाभाई में भी नहीं कर पाईं काम
भूमिका ने आगे कहा- 'मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए साइन की थी। लेकिन, ये नहीं हो पाया और फिर मैं मणिरत्नम सर के साथ कन्नथिल मुथमित्तल में भी काम नहीं कर पाई। उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ हुई बातचीत का ब्योरा भी साझा किया था, जिसमें हिरानी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनका रिप्लेसमेंट उनकी किसी गलती के कारण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस तरह के फैसले आम बात हैं और अक्सर ये फैसले अलग-अलग कारणों से लिए जाते हैं, जो अभिनेता के नियंत्रण से बाहर होते हैं।'
पंजाबी फिल्म में भी किया काम
भूमिका को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा सहित कई फिल्म उद्योगों में उनके काम के लिए जाना जाता है। 'तेरे नाम' में अपनी अदाकारी के साथ भूमिका रातों-रात स्टार बन गई थीं। साल 2008 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'यारियां' में काम किया, जिसमें उन्होंने गुरदास मान के साथ अभिनय किया। इसके बाद वो मलयालम सिनेमा में दिखीं। सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म भ्रमरम में काम किया। साल 2023 की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया।