कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया-3' इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है। दीपावली के शुभ दिन रिलीज हो रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब तक फिल्म ने 71 लाख रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। भूल भुलैया 3 ने अब तक 7 हजार 5 सौ 19 टिकट बुक हो चुके हैं। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग ने तीन दिन पूरे कर लिए हैं। साथ ही फिल्म ने अब तक 71 लाख रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लेश अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होने वाला है।
सुपरहिट सीरीज का तीसरा पार्ट
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे धांसू कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्टर अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। इससे पहल इस फिल्म के 2 पार्ट सुपरहिट हो चुके हैं। बीते 2 साल पहले इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी अच्छे संकेत दिए हैं। अब तक 71 लाख रुपयों से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो गई है। अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखा पाती है।
सिंघम अगेन से होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
भूल भुलैया 3 और अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सिंघम अगेन और भूल भुलैया दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। सिंघम अगेन भी सुपरहिट सीरीज का तीसरा पार्ट है। इससे पहले रोहित शेट्टी डायरेक्टेड ये फिल्म 2 बार बॉक्स ऑफिस का कांटा हिला चुकी है। अब ये तीसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है।
Latest Bollywood News