Published : Jan 24, 2023 14:22 IST, Updated : Jan 24, 2023, 14:22:19 IST
Bholaa Second Teaser OUT: ऐसा लग रहा है कि साल 2022 में फिल्म 'दृष्यम 2' से बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले अजय देवगन ने अब साल 2023 में भी मोटी कमाई करने की ठान ली है। उनकी बीते साल से मोस्ट अवेटेड लिस्ट में शामिल फिल्म 'भोला' का आज दूसरा टीजर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म का फर्स्ट टीजर और पोस्टर पहले से ही लोगों के मन में उत्साह जगा चुके थे वहीं अब यह दूसरा टीजर आते ही वायरल हो गया है। टीजर में अजय देवगन का रौद्र रूप और तब्बू इंस्पेक्टर वाला रौब देखने को मिल रहा है।
दमदार एक्शन से भरपूर टीजर
इस टीजर को देखकर यह तो साफ हो गया है कि अजय देवगन की 'भोला' में दमदार और एकदम ताबड़तोड एक्शन का भरपूर डोज है। 'भोला' में अजय कैदी तो वहीं, तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। अजय देवगन कई तरह के खूंखार विलेन से टकराते दिख रहे हैं। अब तक सामने आए सीन देखकर यह साफ है कि इस फिल्म में अजय देवगन के फैंस को खूब तालियां और सीटियां बजाने का मौका मिलेगा। देखें टीजर...
अजय देवगन की नई फिल्म 'भोला' की बात करें तो, यह एक पूर्व-अपराधी की कहानी कहता है जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है और गंभीर परिस्थितियों में फंस जाता है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तब्बू भी नजर आएंगी। अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्च र्स द्वारा किया गया है। फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भोला को 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।