आत्महत्या करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने अपनी हेयर स्टाइलिस्ट को लेकर किया दर्दनाक खुलासा
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की एक दिग्गज हेयरड्रेसर ने हेयरड्रेसर गिल्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने एक नोट में 11 सदस्यों का नाम लिया है और शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बात का खुलासा बंगाली एक्ट्रेस सुदीप्त चक्रवर्ती ने फेसबुक पर किया है।
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की एक दिग्गज महिला हेयरड्रेसर ने हेयरड्रेसर गिल्ड के खिलाफ उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने 21 सितंबर की रात को यह नोट लिखा था, जिसमें उसने हेयरड्रेसर गिल्ड के 11 सदस्यों के नाम बताए है। हरिदेवपुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। हेयर ड्रेसर को उसकी बेटी ने बचाया और टॉलीगंज के एमआर बांगुर अस्पताल ले गई। उसने आत्महत्या करने के लिए खुद पर केरोसिन का तेल भी डाला था। इस दुखद खबर का खुसाला बंगाली एक्ट्रेस सुदीप्त चक्रवर्ती ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए दिया।
बंगाली हेयर ड्रेसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दिग्गज हेयर ड्रेसर ने आरोप लगाया कि 1 मई को गिल्ड ने उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था। उनके निलंबन के पीछे का कारण सुसाइड नोट से अभी तक साफ नहीं हुआ है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह लंबे समय से हेयरड्रेसर गिल्ड से आजादी की मांग को लेकर अपनी आवाज उठा रही थी, लेकिन अधिकारियों के राजनीतिक निशाने पर आ गईं और उन्हें हर तरह से परेशान किया जाने लगा था। शुरुआत में उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था, लेकिन जब उनका निलंबन खत्म हो गया तो उन्हें बार-बार अलग-अलग तरीकों से उनके काम को खबर करने लगे। उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम नहीं करने दिया जा रहा था।
आत्महत्या से पहले हेयर ड्रेसर ने 11 लोगों पर लगाए आरोप
सीनियर हेयर ड्रेसर ने अपने नोट में लिखा है कि, 'मुझे 1 मई से तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी मुझे ठीक से काम नहीं करने दिया गया। मैं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां ठीक से नहीं निभा पा रही थी, इसलिए मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसके लिए मेरे गिल्ड के कमेटी मेंबर जिम्मेदार हैं।' उन्होंने उसी नोट में गिल्ड के 11 सदस्यों के नाम भी लिखे हैं। गिल्ड के सदस्यों के खिलाफ हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। कोलकाता पुलिस के डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम डिवीजन) राहुल डे ने बताया, 'हमें रात करीब 9 बजे शिकायत मिली। उसे तुरंत इलाज के लिए पुलिस स्टेशन के हमारे अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी की गाड़ी में उसकी बेटी के साथ अस्पताल ले जाया गया। जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।'
हेयर स्टाइलिस्ट ने आत्महत्या के पहले मांगी थी मदद
बंगाली अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती ने इस घटना का विरोध करते हुए अपने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में पोस्ट करते हुए कहा, 'कल शाम को मुझे उनके नंबर से एक मैसेज आया। उन्होंने मुझे मैसेज करके मदद मांगी। लेकिन दुर्भाग्य से मैं क्लास में थी। इसलिए मैं समय पर जवाब नहीं दे पाई। मैं खुद को माफ नहीं कर पा रही हूं।' सुदीप्त चक्रवर्ती ने फेसबुक पर लिखा, 'हमारी इंडस्ट्री की हेयर स्टाइलिस्ट तनुश्री दास (तनु) जो मेरा हाथ पकड़कर इस इंडस्ट्री में आईं, इस समय अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेटी हुई हैं। वह सुसाइड नोट लिखकर और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जान देना चाहती थी। किसी तरह रोका गया वह बच गईं... इलाज चल रहा है। कार्यस्थल पर उत्पीड़न किस हद तक किया जा सकता है, इसका ज्वलंत उदाहरण अभी मेरी आंखों के सामने है।'