बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर को नए चेहरों को पहचान देने के लिए जाना जाता है। एक बार फिर उन्होंने तीन नए चेहरों को लॉन्च किया है। इस लिस्ट में शनाया कपूर के अपोसिट लक्ष्य लालवानी और गुरु फतेह पीरजादा का नाम शामिल है। करण जौहर ने फिल्म टाइटल का ऐलान भी कर दिया है। इस फिल्म का नाम है बेधड़क।
इस खुशखबरी को शेयर करते हुए, करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है।
करण जौहर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "लगता है कि यह आपके दिल को उतनी ही आसानी से पिघला देगा जितनी आसानी से उनकी मुस्कान। पेश है करण का किरदार निभाने वाले 'लक्ष्य'। यह फिल्म भावनाओं के उस्ताद शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी!"
शनाया के लिए, करण लिखते हैं, "पेश है बेधड़क में निमृत का किरदार निभाने वाली खूबसूरत शनाया कपूर। मैं यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि शनाया कपूर स्क्रीन पर अपना जादू कैसे बिखेरती हैं।"
वहीं गुरफतेह पीरजादा का परिचर देते हुए करण जौहर लिखते हैं, "उनका दिलकश अंदाज आपको कुछ ही समय में मदहोश कर देगा! बेधड़क में अंगद के किरदार को जीवंत करेंगे, गुरफतेह पीरजादा!
Latest Bollywood News