सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फैंस को ये फिल्म पसंद नहीं आई। ये फिल्म रिलीज होने के बाद काफी ट्रोल हो रही है। 'आदिपुरुष' फिल्म असली रामायण से बिलकुल अलग है। फैंस को इस फिल्म का वीएफएक्स भी पसंद नहीं आ रहा है। वहीं लोग अब इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि ये फिल्म एक प्रदेश में बैन हो गई है।
Adipurush Mistakes: फिल्म की ये 10 गलतियां जिसे देखने के बाद दर्शक नहीं कर पा रहे मेकर्स को माफ, आप ने किया नोटिस?
इस शहर में लगा बैन
बता दें नेपाल की राजधानी काठमांडू में आदिपुरुष पर रोक लगा दी गई है। साथ ही फिल्म को लेकर काठमांडू के सिनेमाघरों में हिदायत दी गई है। बता दें काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। क्योंकि सीता मां को नेपाल की बेटी कहा जाता है। इसलिए नेपाल से रामायण का गहरा नाता है। बालेन शाह ने हर सिनेमाघर को लिखित रूप में हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक फिल्म के इस सीन को नहीं हटाते हैं, तब तक शहर के किसी भी हॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा। पूरे नेपाल में इसे बैन नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही पूरे देश में फिल्म को बैन किया जाएगा।
पत्नी के Bigg Boss OTT-2 में जाते ही Nawazuddin Siddiqui निभा रहे ये जिम्मेदारी, देखिए वीडियो
Katrina Kaif और Vicky Kaushal शादी के बाद पहली बार इतने रोमांटिक अंदाज में आए नजर, फोटो देख आप भी बोलेंगे वाह
छत्तीसगढ़ में भी लगेगा बैन
फिल्म आदिपुरुष छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही बैन हो सकती है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि फिल्म आदिपुरुष के माध्यम से भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार इस फिल्म पर राज्य में बैन लगाने का विचार कर सकती है। साथ ही सीएम ने कहा कि फिल्म के डायलॉग काफी आपत्तिजनक और अभद्र है।
Latest Bollywood News