A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पटरी पर लौटी 'बड़े मियां छोटे मियां', तीसरे दिन 'मैदान' का ऐसा रहा हाल

पटरी पर लौटी 'बड़े मियां छोटे मियां', तीसरे दिन 'मैदान' का ऐसा रहा हाल

अक्षय कुमार और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। 'बड़े मियां छोटे मियां' ने तीसरे दिन 8 करोड़ तो वहीं 'मैदान' ने 5 करोड़ की कमाई की है।

Bade Miyan Chote Miyan and maidaan Box Office Collection Day 3- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बड़े मियां छोटे मियां और मैदान तीसरे दिन की कमाई

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' ने तो तीसरे दिन दूसरे दिन से ज्यादा अच्छी कमाई की है। दोनों फिल्मों को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला है। 'बड़े मियां छोटे मियां' और फिल्म 'मैदान' का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। ईद पर एक साथ रिलीज हुईं दोनों फिल्मों लोगों को पसंद आ रही है। दोनों की कहानी के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट भी शनादार है। वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' की दूसरे दिन की कमाई के बाद तीसरे दिन के बिजनेस में काफी बदलाव देखने को मिला है।

बड़े मियां छोटे मियां तीसरे दिन की कमाई

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के तीसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है। फिल्म को तीसरे दिन वीकेंड का फायदा हुआ है, जिसके चलते अच्छी कमाई की है।  'बड़े मियां छोटे मियां'  ने पहले दिन 15.65 करोड़, दूसरे दिन 7.6 करोड़ तो वहीं सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म ने तीन दिनों में कुल 31.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

मैदान तीसरे दिन की कमाई

अजय देवगन की 'मैदान' को दो दिन बाद पहले विकेंड पर फायदा हुआ है। पहले दिन 4.5 करोड़, दूसरे दिन  3 करोड़ रुपये तो वहीं तीसरे दिन 'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद से इसकी कुल कमाई 15.6 करोड़ के लगभग हो गई है। इस बीच ये उम्मीद की जा रही है कि रविवार को कारोबार में उछाल आ सकता है।

मैदान और बड़े मियां छोटे मियां बजट

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 350 करोड़ के आसपास है, जबकि अजय देवगन की 'मैदान' 100 करोड़ में बनी है। 'मैदान' भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' एक्शन फिल्म है। 'बड़े म‍ियां छोटे मियां' देशभर में 2500 के करीब स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है।

Latest Bollywood News