A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पुष्पा 2' के सामने 'बेबी जॉन' पड़ी हल्की, वरुण धवन की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

'पुष्पा 2' के सामने 'बेबी जॉन' पड़ी हल्की, वरुण धवन की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' ने क्रिसमस के दिन 12.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धीमी शुरुआत की। वहीं 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए। कन्नड़ फिल्म 'मैक्स' ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई की।

baby john BO collection- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बेबी जॉन ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' आखिरकार क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस कमर्शियल एक्शन फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव‌ साथ में स्क्रीन पर धूम मचाते नजर आए।वहीं क्लाइमेक्स के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो लाइमलाइट में रहा। अब, 'बेबी जॉन' के पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। ओपनिंग डे पर वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। वहीं 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए और कन्नड़ फिल्म 'मैक्स' ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

बेबी जॉन का पहले दिन का कलेक्शन

क्रिसमस का दिन 'बेबी जॉन' के लिए बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रहा है। फिल्म ने पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में छुट्टियों के मौके पर भी वरुण धवन की एक्शन फिल्म अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' को पीछे छोड़ पाने में नाकामयाबी रही, जिसने सिनेमाघरों में अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर धूम मचा दी। 'पुष्पा 2' के अलावा 'मुफासा' भी जबरदस्त कलेक्शन करने में लगी हुई है।

बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस

एटली की 2016 की तमिल हिट 'थेरी' का रिमेक 'बेबी जॉन' को दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 'बेबी जॉन' ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। वरुण धवन अभिनीत इस फिल्म को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है। 'पुष्पा 2' और 'मुफासा' की क्रिसमस स्क्रीनिंग के साथ-साथ किच्चा सुदीप अभिनीत कन्नड़ एक्शन थ्रिलर 'मैक्स' भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी।

बेबी जॉन डे 1 हिंदी (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

बुधवार, 25 दिसंबर, 2024 को बेबी जॉन की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 24.97% थी।

  • सुबह के शो: 13.92%
  • दोपहर के शो: 28.77%
  • शाम के शो: 30.89%
  • रात के शो: 26.28%

 

Latest Bollywood News