'मिर्जापुर' के बबलू पंडित फिर पहुंचे बिहार! विक्रांत मैसी पटना में करने वाले हैं ये काम
'मिर्जापुर' के बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी पटना पहुंचने वाले हैं। '12वीं' फेल का प्रमोशन करते हुए फैंस के बीच उड़ाएंगे गर्दा।
नई दिल्लीः विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैसी स्टारर मच अवेटेड फिल्म '12वीं फेल' अपनी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर यानी 'मिर्जापुर' के बबलू पंडित बिहार के पटना में अपने फैंस से मिलने पहुंचने वाले हैं। बता दें कि एक्टर के किरदार बबलू पंडित से उत्तर भारतीय दर्शक खूब प्यार करते हैं, ऐसे में अपने नए किरदार को उनसे मिलवाने के लिए एक्टर खुद उत्साहित हैं।
बबलू पंडित को भी बनना था IAS
बबलू पंडित का किरदार फिल्म में मन लगाकर पढ़ना चाहता था क्योंकि उसका सपना IAS बनने का था, लेकिन पिता की न्याय की लड़ाई में बबलू का पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना, एक सपना ही बनकर रह जाता है। हालांकि, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की कहानी बहुत सारे ऐसे बच्चों की है जो IAS और IPS बनने का सपना लेकर चलते हैं और उसमे मिली हार से खुदको टूटने की जगह और मजबूत कर रीस्टार्ट करते हैं। '12वीं फेल' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जो इसे खास बनाती है।
27 अक्टूबर को होगी रिलीज
'12वीं फेल' अपने दिलचस्प आधार और ट्रेलर को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ एक देखने लायक फिल्म के रूप में उभरी है। और अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज करीब आने लगी है, इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि ये एक मस्ट वॉच सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है। विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
उर्वशी रौतेला को चोर ने किया ई-मेल, फोन देने के बदले रखी ये शर्त
Bigg Boss 17 में आईं जिग्ना वोरा की क्या है गेम स्टेटेजी? हर मुकाबले की है पूरी तैयारी