A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 2 हिट फिल्म से ही चख लिया था कामयाबी का स्वाद, हिंदी सिनेमा से है पुराना नाता

2 हिट फिल्म से ही चख लिया था कामयाबी का स्वाद, हिंदी सिनेमा से है पुराना नाता

2 बॉलीवुड हिट फिल्में देकर अयान मुखर्जी भी बेहतरीन और मशहूर डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। अयान मुखर्जी ने गिनी चुनी फिल्म बनाई है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनकी वो मूवी हिट रही हैं। आज भी लोग उन फिल्मे के दूसरे पार्ट का इतंजार कर रहे हैं।

ayan mukerji- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM दो फिल्मों से हिट हुआ ये डायरेक्टर

बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल निर्देशकों में से एक अयान मुखर्जी आज 41 साल के हो गए हैं। वह अपनी शानदार और जबरदस्त फिल्मों की कहानी के लिए जाने जाते हैं। अयान एक होनहार निर्देशक हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त नेम फेम हासिल कर लिया है। 26 साल की उम्र में उन्होंने एक फिल्म निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अब तक सिर्फ 2 फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा में धूम मचा दी है। अपनी फिल्मों की कहानी से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।

हिंदी सिनेमा से अयान मुखर्जी का पुराना नाता

अयान मुखर्जी का जन्म 15 अगस्त, 1983 को कोलकाता में बॉलीवुड से जुड़े एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। अयान का हिंदी सिनेमा से काफी पुराना नाता है। बता दें कि अयान दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी के बेटे हैं। वहीं, अयान के दादा शशधर मुखर्जी हिंदी फिल्मों के निर्माता थे। इतना ही नहीं अयान की दादी सती देवी मुखर्जी लीजेंड किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार की बहन थीं। सबसे खास बात तो ये है कि अयान मुखर्जी, काजोल, तनीषा और रानी मुखर्जी रिश्ते में कजिन भाई हैं।

2 हिट फिल्मों से चमकी किस्मत

बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर बन चुके अयान मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म 'स्वदेश' और इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और अनुपम खेर 'कभी अलविदा न कहना' में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद अयान ने इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। बतौर निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'वेक अप सिड' से डेब्यू किया। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद भी किया। 'ये जवानी है दीवानी' से तो धूम ही मचा दी और अपना नाम कामयाब डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार कर दिया। बता दें कि 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' दोनों में ही रणबीर कपूर थे।

Latest Bollywood News