Avatar 2: गोविंदा निभाने वाले थे 'अवतार' में लीड रोल! जेम्स कैमरून को उन्होंने ही सजेस्ट किया था ये नाम? जानिए क्या है सच
Avatar 2: जेम्स कैमरून 13 साल बाद अपनी फिल्म 'अवतार' का सीक्वेंस 'अवतार 2' लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज के पहले हम आपको इस फिल्म को लेकर गोविंदा के एक दावे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर वह काफी सुर्खियों में भी रहे थे।
Avatar 2: हाल ही में 13 साल पहले की एक फिल्म 'अवतार' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसके सारे शोज हाउसफुल गए। 'अवतार' दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। फिल्म का दूसरा पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के रिलीज के पहले हम आपको बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं। दरअसल, कुछ साल पहले इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में गोविंदा ने यह दावा किया था कि उन्हें इस ब्लॉकबस्टर में लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन डेट्स के चलते उन्होंने फिल्म को मना कर दिया। यहां जानिए क्या है पूरा मामला...
गोविंदा को ऑफर हुई थी फिल्म?
फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी बातें और किस्से वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म का ऐसा ही एक किस्सा गोविंदा से भी जुड़ा हुआ है। क्योंकि कुछ साल पहले बॉलीवुड अभिनेता ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें 'अवतार' के लिए लीड रोल ऑफर किया था। यही नहीं गोविंदा ने तो यह तक कहा था कि जेम्स को यह टाइटल भी उन्होंने ही सुझाया था।
वायरल हुआ था वीडियो
इस इंटरव्यू का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें गोविंदा को कहते सुना जा सकता है, 'उन दिनों मेरी फिल्में ज्यादा चल रही थी, तो मैं थोड़ा सा हवा में था। अवतार टाइटल मैंने ही दिया था, वह बहुत ही सुपरहिट फिल्म रही और मैंने कह भी दिया था जेम्स से कि तुम्हारी फिल्म बहुत चलने वाली है। इतना ही नहीं मैंने यह भी कहा था कि यह फिल्म सात साल में नहीं बनेगी। तुम फिल्म कंप्लीट नहीं कर पाओगे। मैं जिस टाइप का आदमी हूं, मैं यह फिल्म नहीं कर पाउंगा। मैंने जेम्स से कहा, मुझसे नहीं होगा सॉरी। परंतु मैंने कह दिया था कि यह फिल्म तुम्हारी सुपरहिट होने वाली है।' देखिए ये वीडियो...
लोगों ने किया था ट्रोल, बेटी ने किया था बचाव
अब गोविंदा की इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो सिर्फ वही जानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस बयान के बाद गोविंदा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। उनका इस तरह का बड़बोलापन लोगों को रास नहीं आया था। तो वहीं कुछ लोग गोविंदा से दिमाग का इलाज कराने की बात कह रहे थे। लोगों ने तो फोटोशॉप करके 'अवतार' के पोस्टर पर गोविंदा का चेहरा तक बना डाला था। उस दौरान गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने ट्रोल करने वालों से कहा था कि किसी सीनियर एक्टर के बारे में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।
बढ़ रही सिनेमा लर्वस की उत्सुकता
जैसे-जैसे दिसंबर पास आ रहा है, वैसे-वैसे आगामी फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इसके दूसरे ट्रेलर को लोग 'गेम ऑफ थ्रोंस' से कंपेयर कर रहे थे। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के ट्रेलर में एक बार फिर जेम्स कैमरून की रची गई शानदार विजुअल्स की जादुई दुनिया का नजारा दिख रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बता रही है कि इस बार भी कई रिकॉड्स टूटने वाले हैं।
'The Kashmir Files' को IFFI जूरी हेड ने बताया 'प्रोपेगैंडा', अनुपम खेर-अशोक पंडित ने किया पलटवार